स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रतिष्ठित व्यक्ति सलाहकार समूह (ईपीएजी) को पुनर्गठित किया है। एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपस एस पारिख, लेखक व स्तंभकार गुरचरणदास और विदुषी रमा बीजापुरकर को ईपीएजी का सदस्य मनोनीत किया है। सलाहकार समूह का गठन इस वर्ष की शुरूआत में किया गया था। इसका उद्देश्य बड़े विषयों जैसे बाजार, प्रतिस्पर्धा, बेहतर अंतर्राष्ट्रीय प्रक्रियाओं आदि पर आयोग को सलाह देना है। समूह की पहली बैठक 23 जुलाई, 2012 को हुई थी। नए सलाहकार समूह में निम्नलिखित सदस्य हैं-दीपक एस पारिख-अध्यक्ष एचडीएफसी, वीएनकौल-पूर्व नियंत्रक एवं महालेखाकार (सीएजी), डॉ राकेश मोहन-पूर्व डिप्टी गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक, किरण मजूमदार शॉ-अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, बायोकॉन, गुरचरणदास-लेखक-स्तंभकार, डॉ एसएल राव-पूर्व अध्यक्ष सीईआरसी एवं पूर्व महानिदेशक राष्ट्रीय प्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद, रोहिणी नीलेकणी-गैर सरकारी संगठन कर्मी बेंगलुरू, डॉ बकुल एच ढोलकिया-पूर्व निदेशक आईआईएम अहमदाबाद, एनएल मित्रा-पूर्व निदेशक, एनएलएसआईयू, बेंगलुरू, रमा बीजापुरकर-लेखिका विदुषी।