स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग देश भर के 41 केंद्रों पर 16 सितंबर, 2012 (रविवार) को सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2012 का आयोजन करेगा। आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा हेतु इस परीक्षा के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी करना आरंभ कर दिया है। संघ लोक सेवा आयोग ने 2 जून, 2012 की इस परीक्षा की अधिसूचना जारी की थी। जो आवेदन स्वीकार नहीं किए गए हैं, उनकी अस्वीकृति का कारण दर्शाते हुए अस्वीकृति पत्र भी भेज दिए गए हैं, जिन्हें संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइटhttp://www.upsc.gov.in पर भी अपलोड कर दिया गया है।
आयोग ने सूचित किया है कि यदि उम्मीदवारों को ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की कठिनाई हो रही हो तो वह संघ लोक सेवा आयोग के सुविधा केंद्र के दूरभाष संख्या 011-23385271, 011- 23381125 तथा 011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस में पूर्वाह्न 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार फैक्स संख्या 011-23387310 पर फैक्स संदेश भी भेज सकते हैं। डाक से कोई कागजी प्रवेश प्रमाण-पत्र नहीं भेजा जाएगा। ई-प्रवेश पत्र पर स्पष्ट फोटोग्राफ मुद्रित न होने के मामले में उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि वे तीन (3) फोटोग्राफ (प्रत्येक सत्र के लिए एक-एक समरूप फोटोग्राफ) साथ लाएं। इसके अतिरिक्त वे अपने साथ पहचान का प्रमाण जैसे पहचान पत्र अथवा मतदाता पहचान पत्र अथवा पासपोर्ट अथवा ड्राइविंग लाइसेंस तथा ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट आदि भी परीक्षा स्थल पर लाएं।
जहां संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित की जा रही है, उस परिसर में मोबाइल फोन, पेजर्स या अन्य कोई संचार यंत्र रखने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन पूर्णतः वर्जित है। इन अनुदेशों का उल्लंघन किए जाने पर संबद्ध उम्मीदवार के विरूद्ध भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में बैठने पर रोक सहित अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। उम्मीदवारों को उनके हित में सलाह दी गई है कि परीक्षा स्थल पर ये प्रतिबंधित वस्तुएं साथ नहीं लाएं, वैसे भी किसी अन्य स्थान पर भी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती।