स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री डी नेपोलियन ने सरकार की शैक्षणिक सुविधाओं और छात्रवृत्ति की योजनाओं के बारे में लोगों में जागरूकता की कमी के संबंध में पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सभा में बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय इलैक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से इस सुविधाओं और योजनाओं के बारे में प्रचार करता है। मंत्रालय के कार्यक्रमों तथा योजनाओं को अखिल भारतीय आधार पर डीएवीपी के माध्यम से समाचार पत्रों में नियमित रूप से प्रकाशित किया जाता है। मंत्रालय की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा इनके व्यापक प्रचार के लिए 37 विविध भारती, 22 एफएम स्टेशनों, पूर्वोत्तर राज्यों के 22 स्टेशनों तथा आकाशवाणी के 64 प्राथमिक चैनलों/स्थानीय रेडियो स्टेशनों के माध्यम से हिंदी तथा 17 क्षेत्रीय भाषाओं में सप्ताह में दो बार 'संवरती जाएं जीवन की राहें' नामक रेडियों कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है। इनसे, अन्य बातों के साथ-साथ, सभी ग्रामीण क्षेत्रों को भी कवर किया जाता है।