स्वतंत्र आवाज़
word map

डाक विभाग का दक्षिण अफ्रीका से अनुबंध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। अंतर्राष्‍ट्रीय ईएमएस (स्‍पीड पोस्‍ट) सेवाओं के लिए डाक विभाग (डीओपी) ने दक्षिण अफ्रीका के डाक विभाग के साथ अनुबंध किया है। अभी हाल में हस्ताक्षर किए गए इस अनुबंध से दोनों देशों के लोगों के मध्‍य परस्‍पर संबंध बढ़ने और व्‍यापार को प्रोत्‍साहन मिलने की उम्‍मीद है, क्‍योंकि छोटे और मध्‍यम उद्यमों के लिए ईएमएस एक लोकप्रिय निर्यात माध्‍यम है। दक्षिण अफ्रीका के साथ यह ईएमएस सेवा सितम्‍बर, 2012 से प्रमुख डाक घरों में उपलब्‍ध होगी। ईएमएस अर्थात एक्‍सप्रेस मेल सर्विस एक प्रमुख सेवा है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने पत्र, दस्‍तावेज और पार्सल तेजी से भेजने में मदद करती है। इसके साथ ही इसमें इन्‍टरनेट पर अपनी वस्‍तु की गंतव्‍य स्थिति का पता लगाने की अतिरिक्‍त सुविधा भी उपलब्‍ध रहती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]