स्वतंत्र आवाज़
word map

कानपुर में इग्नू का संयुक्त परिचय सत्र समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

इग्नू-ignou

कानपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ ने कानपुर में इग्नू छात्रों के लिए 9 सितंबर को एचबीटीआई के आडीटोरियम में संयुक्त परिचय सत्र आयोजित किया। सत्र का आयोजन जुलाई 2012 सत्र के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को दूरस्थ शिक्षण प्रणाली एवं इग्नू नियमावली की समस्त जानकारी एक ही पटल से देने हेतु किया गया था। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया, जो इग्नू के कानपुर स्थित 02 अध्ययन केंद्रों से संबंधित थे। इस कार्यक्रम में कानपुर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों एवं कार्यक्रम प्रभारियों ने भी भाग लिया।
सरस्वती वंदना से प्रारंभ इस कार्यक्रम में सबसे पहले इग्नू अध्ययन केंद्र एचबीटीआई की कार्यक्रम प्रभारी अनीता यादव ने नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के अधिकारियों का स्वागत किया। परिचय सत्र के महत्व को बताते हुए अनीता यादव ने इग्नू क्षेत्रीय केंद्र की इस नई पहल की सराहना की। सहायक क्षेत्रीय निदेशक अंशुमान उपाध्याय ने छात्रों को इग्नू की मूल्यांकन विधि एवं परीक्षा प्रणाली तथा विद्यार्थी सहायता के बारे में विस्तार से बताया, जो विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को इग्नू से प्रदत्त स्व-अध्याय सामग्री के पठन की विधि के बारे में चर्चा करते हुए उपाध्याय ने विद्यार्थियों को न्यूनतम अवधि में अपने पाठ्यक्रम को समाप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उपनिदेशक डॉ अश्विनी कुमार ने छात्रों को इग्नू के परामर्श सत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इन सत्रों में उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया। दूरस्थ शिक्षा प्रणाली में सत्रीय कार्य के महत्व एवं सतत् मूल्यांकन पद्धति पर विस्तार से जानकारी दी। प्रायोगिक कक्षाओं एवं प्रोजेक्ट के बारे में भी डॉ अश्विनी ने विस्तार से जानकारी दी। क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने नवप्रवेशित छात्रों को इग्नू क्षेत्रीय केंद्र की नई गतिविधियों के बारे में बताया एवं क्षेत्रीय केंद्र पर विद्यार्थी सहायता को विशेष प्राथमिकता देने की बात कही।
डॉ मनोरमा सिंह ने यह भी कहा कि आने वाले समय में दूरस्थ शिक्षा एकमात्र ऐसा विकल्प होगा, जिससे बहुत सारे लोगों को एक ही समय में उच्चतर शिक्षा से जोड़ा जा सकेगा। क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी कहा कि आज के वैश्वीकरण के युग में जहां प्रतिस्पर्धा को अत्यंत महत्व दिया जा रहा है, वहां हर व्यक्ति को अपने कौशल का विकास करना अत्यंत आवश्यक है और इसी परिप्रेक्ष्य में इग्नू से कई ऐसे कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं, जिससे कार्यरत लोग अपना कौशल विकास कर सकते हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र पीपीएन कालेज के समन्वयक गंगाधर दुबे ने छात्रों को अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया और छात्रों को इग्नू के परामर्श सत्रों में उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]