स्वतंत्र आवाज़
word map

कोलकाता में डकैती डाली, वाराणसी में छिपा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

गौरव यादव-gaurav yadav

लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को गौरव यादव उर्फ राज यादव पुत्र रविकांत यादव निवासी मानसरोवरघाट, थाना भेलूपुर, जनपद वाराणसी, एक डकैती के माल सहित गिरफ्तार किया है। इसने अपने साथियों के साथ कोलकाता में एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया था। वह आजकल हंस पुकुरिया, फस्र्ट लेन, कोलकाता-7 (पश्चिम बंगाल) में ही रहता था और डकैती के बाद वाराणसी में छिपकर रह रहा था, जहां से उसको गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।
तेईस अगस्त 2012 को हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन, कोलकाता क्षेत्रांतर्गत स्थित मैंगो लेन स्थित मनोज बोथरा, कमीशन एजेंट के कार्यालय में शस्त्रों से लैस तीन अज्ञात युवक यह कहते हुए पहुंचे कि हम बैंक से कुछ कागजात लाये हैं। उन्होंने दरवाजा खुलवाया और तीनों ने हथियार के बल पर आफिस में मौजूद कर्मचारी अशोक पात्रा एवं पुजारी त्रिलोक नाथ मिश्रा को आतंकित कर कब्जे में कर लिया। जबरदस्ती अलमारी की चाभी लेकर अलमारी में तीन बैंगों में रखे तीन करोड़ तीस लाख रूपये की नकदी उठा ली एवं फरार हो गये।
इस घटना के संबंध में थाना हेयर स्ट्रीट, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) पर 24 अगस्त 2012 को मामला पंजीकृत हुआ। इस अभियोग विवेचना कोलकाता पुलिस के पास प्रचलित है। घटना में संलिप्त अभियुक्त के उत्तर प्रदेश में छिपे होने की जानकारी प्राप्त होने पर कोलकाता पुलिस ने एसटीएफ से सहयोग मांगा, जिस पर अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ ने एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के पुलिस उपाधीक्षक दुर्गेश कुमार को अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग लगाया। कोलकाता पुलिस ने शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने घटना में सम्मिलित गौरव यादव को मानसरोवर घाट, वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया। इस टीम में शैलेश प्रताप सिंह, उप निरीक्षक धनन्जय कुमार पांडेय, कां चंद्रेश्वर यादव, कां ओंकार नाथ दूबे और कोलकाता पुलिस के निरीक्षक तपन चक्रवर्ती, उप निरीक्षक एस बनर्जी एवं ए भौमिक आदि शामिल थे। कोलकाता पुलिस गौरव को अपने साथ ले गई।
गौरव यादव उर्फ राज यादव से पुलिस को बयालीस लाख रूपए नकद, एक पिस्टल 9 एमएम, 11 कारतूस, एक रिवाल्वर .32 बोर, एक कट्टा .315 बोर, 4 कारतूस, एक जिंदा कारतूस .38 बोर, एक जिंदा कारतूस .303 बोर, सोने के जेवरात कुल कीमत लगभग 15 लाख रूपये, ब्रेस्लेट 4, मांग गटीका1, गले का हार 2, कान की बाली 4, कड़ा बड़ा 4, कड़ा छोटा 2, चूड़ी 3, अंगूठी 2, अन्य सोने के छोटे सामान 4, चांदी के जेवरात कीमत लगभग 75,000 रूपये, पैर का कड़ा 24 अदद, पैर की पाज़ेब 2 अदद, कडे बड़े व छोटे 13 अदद, चांदी के सिक्के, गिलास व अन्य सामान बरामद हुआ है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]