स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड सभी लोगों का प्रदेश है-मुख्यमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मुख्यमंत्री और उत्तराखंड जाट महासभा-cm and uttarakhand jat mahasabha

देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने उत्तराखंड जाट महासभा के वैडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि उत्तराखंड यहां निवास करने वाले सभी लोगों का प्रदेश है और यहां रहने वाले सभी समुदायों के लोगों के हितों का ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास होगा कि किसानों को उनका पूरा हक मिले, किसानों के हितों के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में जाट समुदाय से अपना सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया और सभी लोगों से देश व प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।
केंद्रीय संसदीय कार्य एवं कृषि मंत्री हरीश रावत ने कहा कि ऊधमसिंहनगर की भांति हरिद्वार के किसानों को भी कृषि के क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित कर किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सकता है। इस अवसर पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, वन विकास निगम के अध्यक्ष कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’, विधायक राजकुमार, विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, प्रदेश प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर्येंद्र शर्मा, अध्यक्ष उत्तराखंड सहकारी संघ प्रमोद, प्रदेश जाट महासभा के अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]