स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
कैथल।हरियाणा। उपायुक्त चंद्रशेखर ने ग्राम पंचायतों का आह्वान किया है कि वे वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना तथा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की पहचान करवाने में प्रशासन के अधिकारियों की मदद करें। असली पात्र की पहचान होने से सरकार की योजनाओं का लाभ भी जरूरतमंद व्यक्ति को मिलेगा। चंद्रशेखर ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन के हाल में सीवन खंड के सरपंचों, नंबरदारों, पटवारियों, ग्राम सचिवों व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना तथा बीपीएल के लिए जब भी प्रशासन सर्वे कराता है, उसमें कई बार अपात्र लोगों के नाम भी दर्ज करा दिए जाते हैं, जिसका कारण सरपंचों, ग्राम पंचायतों के सहयोग का अभाव है। सभी पंचायतें इस प्रकार के सर्वेक्षण में जरूरतमंद लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करें।
उपायुक्त ने सरपंचों से स्पष्ट शब्दों से कहा कि किसी भी रास्ते को जाम करने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बिजली और पानी की समस्या को लेकर कई बार ग्रामवासी रास्ते जाम करने की स्थिति में आ जाते हैं, जो कि गलत है। ग्राम पंचायतें अपने-अपने गांव में ऐसे लागों को समझाएं। उन्होंने कहा कि संयम रखने से तथा समस्याओं के कारणों का पता लगने से समाधान की गुंजाइश रहती है। कई बार सरकारी बसों को व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है, हम अपनी स्कूटी व कार पर खरोंच आने से जितने दुखी होते हैं, सरकारी संपत्ति के नुकसान पर भी उतना ही दुखी होना चाहिए, क्योंकि सरकारी संपत्ति भी हम सबकी है।
उन्होंने सरपंचों से कहा कि यह अच्छी बात है कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान बुढ़ाखेड़ा के लोगों ने अवैध कब्जे हटाने का स्वेच्छा से फैसला लिया है। उपायुक्त ने 24 परिवारों को इंदिरा विवाह शगुन योजना के चैक भी प्रदान किए। अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश सिंह यादव ने इससे पूर्व स्कूल परिसर में पौधे लगाए। एसडीएम हवा सिंह पचार ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना ही प्रशासन की मुहिम का उद्देश्य है। उन्होंने सरपंचों से कहा कि काम के प्रति वफादारी का अर्थ ही पद की सार्थकता है। इस अवसर पर ब्लाक समिति के चेयरमैन पृथ्वी सिंह सैनी, जिला परिषद के सदस्य इंद्रजीत मदान तथा सरपंच एसोसिएशन के प्रधान बलविंदर बल्ली उपस्थित थे।