स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
कैथल। हरियाणा। कसान गांव के पंचायत भवन के एक हॉल में इस समय दो आंगनवाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र चल रहे हैं। इतना ही नहीं नांदी सामुदायिक सुरक्षित जल केंद्र भी इसी पंचायत भवन में चल रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे शोर करते हैं, जिससे परदे के दूसरी तरफ बने उप स्वास्थ्य में आए मरीजों को शोर से ज्यादा तकलीफ महसूस होती है। पंचायत घर के एक कमरे में दो आंगनबाड़ी केंद्र व एक उप स्वास्थ्य आज से नहीं पिछले कई वर्षों से चल रहे हैं। एक हाल और कमरे में स्वास्थ्य केंद्र की अलमारी, कुर्सियां, मेज रखी हैं और वहां नर्सें बैठती हैं, वहीं दूसरी ओर कमरे के परदे के दूसरी तरफ बच्चे और आंगनबाड़ी वर्कर काम करते हैं। यहीं पर बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी, मेज इत्यादि सामान रखा हुआ है।
ग्रामीण राजपाल, पाला राम, गुरनाम सिंह, इंद्र सिंह, बलजीत सिंह, सुखदेव, राजाराम, रामदिया, सुरेश इत्यादि ने कहा है कि शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए नांदी सामुदायिक सुरक्षित जल केंद्र भी इसी पंचायत भवन में चल रहा है। मुहल्ले में न तो आंगनबाड़ी केंद्र है तथा न ही उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन बना हुआ है, जिसके कारण इस पंचायत भवन के एक कमरे में उप स्वास्थ्य केंद्र, दो आंगनबाड़ी केंद्र बनाए हुए हैं। पंचायत भवन के हाल में उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र का रखा हुआ सामान और कमरे के बीचों बीच लटका हुआ परदा आप भी फोटो में देख सकते हैं।