स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
इलाहाबाद। राजस्थान की प्रसिद्ध साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं शिक्षण संस्था साहित्य-मंडल, श्रीनाथद्वारा ने साहित्यकार और ब्लागर कृष्ण कुमार यादव को प्रशासन के साथ-साथ विशिष्ट कृतित्व, रचनाधर्मिता और सतत् साहित्य सृजनशीलता हेतु श्रीमती सरस्वती सिंहजी सम्मान-2012 से सम्मानित किया है। देहरादून की साहित्यानुरागी, समाजसेवी, आर्यनेत्री एवं वैदिक क्रांति परिषद की संस्थापक सरस्वती सिंह की स्मृति में प्रतिवर्ष दिये जाने वाले इस प्रतिष्ठित सम्मान के तहत कृष्ण कुमार यादव को रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल व अन्य मानद वस्तुएं प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी मंच पर साहित्य-मंडल, श्रीनाथद्वारा के अध्यक्ष नरहरि ठाकर एवं हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग व साहित्य-मंडल, श्रीनाथद्वारा के सभापति भगवती प्रसाद देवपुरा ने कृष्ण कुमार यादव को उच्च पदस्थ अधिकारी, सहृदय कवि एवं श्रेष्ठ रचनाकार के रूप में सारस्वत सम्मान करते हुए भगवान श्रीनाथ का सुशोभित चित्र एवं अभिनंदन पत्र भी भेंट किया। कृष्ण कुमार यादव के साथ वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर सूर्य प्रसाद दीक्षित (लखनऊ), सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य लेखक प्रेम जनमेजय (नई दिल्ली), वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य डॉ राम गोपाल शर्मा (नोयडा), भारतेंदु परिवार के प्रपौत्र व भूगर्भ शास्त्र अध्येयता प्रोफेसर गिरीश चंद्र चौधरी (वाराणसी) को भी सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि कृष्ण कुमार यादव को हाल ही में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर, बिहार की डाक्टरेट (विद्यावाचस्पति) की मानद उपाधि एवं परिकल्पना समूह की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दशक के श्रेष्ठ दंपत्ति ब्लागर के रूप में सम्मानित किया है।
कृष्ण कुमार यादव इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं हैं। सरकारी सेवा में उच्च पदस्थ अधिकारी होने के साथ-साथ साहित्य, लेखन और ब्लागिंग के क्षेत्र में भी उनकी चर्चित रचनाधर्मिता को देश की प्रायः अधिकतर प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में देखा-पढ़ा जा सकता है। आकाशवाणी लखनऊ, कानपुर व पोर्ट ब्लेयर और दूरदर्शन से उनकी कविताएं, वार्ता, साक्षात्कार इत्यादि का प्रसारण हो चुका है, इससे पूर्व कृष्ण कुमार यादव को विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं से 50 से ज्यादा सम्मान और मानद उपाधियां प्राप्त हो चुकी हैं।