स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। अखिल भारत हिंदू महासभा ने सराय जुलेना चौक, दिल्ली पर बटला हॉउस मामले में वीरगति को प्राप्त दिल्ली पुलिस के शूरवीर इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा 19 सितंबर, 2008 को आतंकवादियों का एनकाउंटर आपरेशन में आतंकवादियों की गोलियों घायल होकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम में हिंदू महासभा के साथ-साथ भगत सिंह क्रांति सेना, शिवसेना, हिंदू संघर्ष समिति तथा "प्रत्यंचा: सनातन संस्कृति के साथ विकास की ओर" ने संयुक्त रूप से भाग लिया। सभी संगठनो ने यह मांग की कि इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के हत्यारों मोहम्मद सैफ, जीशान और आरिज खान के साथ सभी मृत्युदंड पाए आतंकवादियों को शीघ्र-अतिशीघ्र मृत्युदंड दिया जाए।
हिंदू महासभा के मुकेश शर्मा और प्रशांत पटेल ने कहा कि मोहन चंद शर्मा एवं दिल्ली पुलिस के अन्य शूरवीर प्रतापी जवानों ने अपने प्राणों पर खेल कर आतंकवादियों की योजनाओं को विफल कर दिया, ऐसे मामलों को देश की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता से जोड़ कर देखा जाना चाहिए, आज इस्लामी आतंकवाद समस्त विश्व में एक समस्या बना हुआ है, जिसके कारण करोड़ों लोगों को अपनी जान एवं माल से हाथ धोना पड़ चुका है, अतः भारत सरकार को अब और कड़े कदम उठाने चाहिएं, जिससे कि आतंकवादियों में भय उत्पन्न हो। मुकेश शर्मा और प्रशांत पटेल ने मांग की कि 12 सितंबर को आईबी तथा सीबीआई की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ऐसे समस्त राजनैतिक दलों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन को धन देकर सहायता की है, यह दुष्कृत्य उन सभी शूरवीरों के बलिदान का अपमान करने जैसा है।
भगत क्रांति सेना के महासचिव विष्णु गुप्ता ने मांग की कि प्रतिबंधित आतंकवादी सिमी और इंडियन मुजाहिद्दीन की भांति केरल से संचालित हो रहे पोपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया को भी प्रतिबंधित किया जाये, जिसका पिछले वर्ष दिल्ली के दरियागंज तथा शाहीन बाग़ में कार्यालय शुरू किया गया है। मोहन चंद शर्मा के बलिदान पर ऊंगली उठाने वालों पर कार्रवाई हो, ऐसे देश-द्रोही नेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जो कुछ भी कह कर चले जाते हैं, राष्ट्र-निर्माण में उनका एक तिनके तक का सहयोग नहीं है। हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्याय ने मांग की कि जल्दी ही दिल्ली पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन का निर्माण किया जाए, जिसमें शूरवीर पुलिस कर्मियों के बलिदान के बाद उनके मान सम्मान और उनके परिवारों का भी पूरा ध्यान रखा जाए, हर साल 19 सितंबर को दिल्ली पुलिस में मोहन चंद शर्मा दिवस मनाया जाना चाहिए। हिंदू महासभा जल्दी ही अपराधियों को शीघ्र सजा सुनाए जाने हेतु दिल्ली उच्च न्यायलय में एक याचिका दायर करेगी तथा मृत्युदंड प्राप्त समस्त आतंकवादियों को शीघ्र मृत्युदंड दिए जाने हेतु राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जायेगा।