स्वतंत्र आवाज़
word map

अल्पसंख्यकों का पैसा दूसरे मदों में खर्च- अज़ीज़ी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

अब्दुल अली अज़ीज़ी-abdul ali azizi

लखनऊ। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और मंसूरी समाज के नेता अब्दुल अली अज़ीज़ी ने मायावती की सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार से अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए भेजा गया पैसा यहां दूसरे मदो में खर्च किया जा रहा है जिस कारण केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ राज्य के पिछड़े और अल्पसंख्यकों को नही मिल रहा है।
अजी़जी़ वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती मुसलमानों की घोर उपेक्षा कर रही हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में कोई भी सदस्य मुस्लिम नही है। इसी तरह अल्पसंख्यक आयोग में दूसरी जातियों के लोग शामिल हैं। अजी़जी़ ने कहा कि केंद्र सरकार का पैसा उत्तर प्रदेश में हाथी और पत्थरों में खर्च हो रहा है। यूपी में मुसलमानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है।
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहज़े में आरोप लगाया कि केंद्रीय सरकार का पैसा खाते-खाते हाथी का पेट अब इतना बड़ा हो गया है कि वह अब चल नहीं पा रहा है और किसी भी समय लड़खड़ाकर गिर जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकतर जिलों में पिछड़ा वर्ग विभाग में अधिकारियों की नियुक्ति नहीं की जा रही है और स्टाफ की भारी कमी है जिस कारण जो अफसर काम करना भी चाह रहें हैं तो वह नहीं कर पा रहे हैं।
उधर एक अन्य कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अजीजी मंसूरी के एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचने पर मंसूरी समाज और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके स्वागत में वक्ताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि अजीजी, मंसूरी समाज के राष्ट्रीय नेता हैं और उन्होंने मंसूरी समाज के उत्थान के लिए बहुत कार्य किए हैं।
यूपी जमीअत-उल मंसूर, आल इंडिया जमीअत-उल मंसूरी, मंसूरी समाज सहित भारी तादात में समाज के लोगों ने चारबाग और वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंच कर अजीजी का जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वाले में सलीम मंसूरी, नवी अहमद मंसूरी, साबिर अली मंसूरी, ब्लाक प्रमुख इत्तिशाम मंसूरी, मोहम्मद मुख्तार मंसूरी, मुश्ताक अहमद मंसूरी, अंसारी समाज के नेता कलाम अंसारी प्रमुख रूप से शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]