स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 20 December 2012 09:02:34 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि अपने पाक हमओहदा अब्दुल रहमान मलिक से बातचीत में उन्होंने पंजाब के सर्वजीत सिंह की रिहाई की शिफारिश की है, जो पिछले 20 साल से पाकिस्तान की एक जेल में सड़ रहा है। मलिक के भारत आगमन पर संसद में एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय बातचीत दौरान उन्होंने सीमा पार से आतंकवाद को पाकिस्तान की शह, मुंबई आतंकी हमले के दोषियों को दंडित करना, नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी, आतंकवादियों को फंड मुहैया कराना, जाली करंसी सीमा से इस पार भेजने, मछुआरों, असैन्य कैदियों और पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय जंगी कैदियों की रिहाई इत्यादि विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा कि मलिक का सरकारी दौरा 8 सितंबर 2012 को अस्तित्व में आये नये वीजा समझौते को लागू करने की घोषणा से आरंभ हुआ। वीजा व्यवस्था में कुछ नई बातें शामिल की गई हैं, जिनमें मुख्यतया सैलानी वीजा की सीमा को तीन की बजाय अब पांच स्थानों पर घूमने फिरने की आज्ञा दिये जाना शामिल है। शिंदे ने कहा कि उन्होंने जम्मू कश्मीर की नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ से पाकिस्तानी मंत्री को अवगत करा दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवादी हफीज़ सईद के बारे में रहमान मलिक को गलत सूचना दी गई है। शिंदे ने सदन को बताया कि इस हफ्ते एक भारतीय शिष्टमंडल पाकिस्तान जायेगा और वहां के न्यायिक आयोग के शीघ्र भारत आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देगा। काफी संभव है कि यह शिष्टमंडल जनवरी में अगले साल अवकाश उपरांत अदालतों के खुलने के बाद ही आयेगा।