स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रपति भवन देखने वालों के लिए सुविधाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 21 December 2012 07:59:39 AM

president House

नई दिल्ली। राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल ने राष्ट्रपति भवन देखने आने वाले लोगों के लिए 21 दिसंबर 2012 को ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली की शुरुआत की है। एक जनवरी 2013 से आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन रविवार के साथ ही अन्य दिनों में बढ़े हुए घंटों के लिए खुलेगा। दर्शकों के लिए शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बिना किसी भोजनावकाश के सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राष्ट्रपति भवन खुला रहेगा।
इस प्रकार के दर्शन के लिए दो मार्ग तय किए गए हैं। दर्शक इनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। प्रथम मार्ग में फोरकोर्ट, रिसेप्शन, लूटियंस दीर्घा, मार्बल हॉल, किचन संग्रहालय, बच्चों की दीर्घा, गिफ्ट संग्रहालय, दरबार हॉल, पुस्तकालय, लांग ड्राइंग रुम, नॉर्थ ड्राइंग रुम, अशोका हॉल, लॉग्गिया और बैंक्वेट हॉल है। इन सभी स्थलों का संक्षिप्त विवरण राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर उपलब्ध है। दूसरे मार्ग में उपरोक्त सभी जगहें और मुगल गार्डन शामिल है। गाइड उपलब्ध किए जाएंगे। प्रवेश निःशुल्क है।
इच्छुक व्यक्ति 21 दिसंबर से www.presidentofindia.nic.in पर जाकर 'ऑनलाइन बुकिंग' प्रणाली से एक जनवरी के बाद भ्रमण दर्शन के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। दर्शन तिथि के 30 दिन पहले तक बुकिंग की जा सकती है। ऑन-लाइन बुकिंग के तहत अलग-अलग समयों का विकल्प है और साथ ही राष्ट्रपति भवन भ्रमण के लिए उपलब्ध दिनों को भी निर्दिष्ट किया गया है। प्रत्येक बार 50 आंगतुकों तक के लिए समय-स्लॉट उपलब्ध होंगे। स्कूली बच्चों/समूह भ्रमण के लिए यह प्रतिबंध लागू नहीं है।
ऑन-लाइन बुकिंग के दो कार्य दिवसों के भीतर ई-मेल से इसकी पुष्टि भेजी जाएगी। पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि के जरिए बुकिंग की स्थिति की जानकारी ऑन-लाइन प्राप्त की जा सकेगी। राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक कार्यक्रमों की वजह से भ्रमण को रद्द किए जाने की स्थिति में बुकिंग करने वाले लोगों को ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी। यह प्रणाली पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर संचालित होगी। जिन लोगों के पास ईमेल सुविधा अथवा इंटरनेट सुविधा नहीं है वो राष्ट्रपति भवन में उप मिलिट्री सचिव को इस बारे में लिखने की पहले से मौजूद प्रणाली को जारी रख सकते हैं।
ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली से कागज के प्रयोग में कमी आएगी और यह काफी पर्यावरण अनुकूल है। इससे आगंतुकों का प्रबंध अधिक प्रभावी रुप से किया जा सकेगा और आगंतुकों को अधिक समय-स्लॉटों का विकल्प प्राप्त होगा। इस प्रणाली के तहत टूर गाइड प्रबंधन मॉड्यूल का प्रयोग किया जाएगा। यह भी 1 जनवरी 2013 से प्रभावी होगा जिसके इस्तेमाल से 50 लोगों के समूह को गाइड उपलब्ध कराया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]