स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी में पूंजी निवेश के लिए उच्चस्तरीय अभियान

आगरा में उद्यमियों का सहभागिता सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 23 December 2012 03:33:48 AM

javed usmani

लखनऊ।उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए एक महत्वपूर्ण गन्तव्य के रूप में स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार, कांफिडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के फ्लैगशिप पार्टनरशिप सम्मिट-2013-ग्लोबल पार्टनरशिप्स फॉर इंड्योरिंग ग्रोथ में भाग लेगी। यह सहभागिता सम्मेलन आगरा में 27 जनवरी से 29 जनवरी, 2013 तक आयोजित होगा। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने बैठक में कहा कि यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश सरकार की प्रदेश में औद्योगिक विकास तथा निवेश प्रोत्साहन हेतु बनाई गई विभिन्न नीतियों को एक पैकेज के रूप में प्रचारित-प्रसारित करने के लिए एक अच्छा पटल होगा।उत्तर प्रदेश सरकार से पूर्ण सहयोग मिलने का आश्वासन देते हुए मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए इस संबंध में गठित समितियों की बैठक इस माह के अंत तक करा ली जाएं।
हाल ही में घोषित उत्तर प्रदेश की नवीन अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति, सूचना प्रौद्योगिकी नीति एवं खाद्य प्रसंस्करण नीति के अतिरिक्त पोल्ट्री फार्मिंग, ऊर्जा को-जनरेशन, सौर ऊर्जा, चीनी आदि पर नवीन नीतियां बनाई जा रही हैं। आईडीसी अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश पर केंद्रित विशेष सत्र-उत्तर प्रदेश-द लैंड ऑफ अपार्चुनिटीज़ आयोजित होगा। प्रदेश में अवस्थापना विकास, सड़क, ऊर्जा, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर, सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण आदि में निवेश की संभावनाओं पर भी सत्र आयोजित किए जाएंगे।
अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि निवेश प्रोत्साहन सम्मेलन के आयोजन के लिए समितियां गठित कर दी गयी हैं। इन समितियों में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ सीआईआई के अधिकारी भी सदस्य हैं। विशेष सचिव औद्योगिक विकास कौशल राज शर्मा ने बताया कि सहभागिता सम्मेलन में स्वदेशी तथा विदेशी निवेशकों के भाग लेने की सम्भावना है तथा इसके सफल आयोजन के लिए शासन स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनिल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव लघु उद्योग मुकुल सिंघल, प्रमुख सचिव नगर विकास एवं आवास प्रवीर कुमार, सचिव वित्त एम देवराज, उप निदेशक सूचना डॉ अशोक कुमार शर्मा तथा पर्यटन, संस्कृति आदि विभागों के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया। सीआईआई की ओर से पीपी सिंह, निदेशक सीआईआई नार्थ, आलोक सक्सेना, चेयरमैन स्टेट काउंसिल ऑफ यूपी तथा जयंत कृष्णा ने प्रतिभाग किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]