स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 23 December 2012 04:25:57 AM
चैन्नई। भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा है कि बड़ी हस्तियां जिंदगी के सबक और आत्मसात की गई परंपराओं को सैद्धांतिक रूप देकर अपने अनुकूल भविष्य का निर्माण करती हैं। इससे वो अपनी जड़ें और मूल्यों को निगाह में रखते हुए भविष्य की बड़ी संभावनाओं को देख पाती हैं। यह गहरी जड़ें और मूल्य ही हैं, जो संस्थान का रूप ले चुकी बड़ी हस्तियों को लगातार प्रेरित करते हैं।
तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई के कलाक्षेत्र में 60वें वार्षिक कला उत्सव का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि यह कला उत्सव काफी अहम है, क्योंकि अगले दस दिनों तक रूकमणी देवी के इसमें दो उत्कृष्ट नृत्य-नाटक दिखाए जाएंगे। यह नृत्य–नाटक हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा से होंगी जो न सिर्फ चुनींदा कला में अपार संभावनाएं दर्शाएंगी, बल्कि इतिहास की कई बहुचर्चित कहानियों से नृत्य में सृजनात्मकता की नई झलक पेश करेंगी।