स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 24 December 2012 06:21:12 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री डॉ सीपी जोशी ने मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया है कि वे स्कूलों और विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा को एक सामाजिक आंदोलन बनायें। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में डॉ जोशी ने इस कार्य में उनका सहयोग मांगा है और कहा है कि वे अपने राज्य में बड़े पैमाने पर और विशेष रूप से स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करें, ताकि इस बारे में युवाओं को जागरूक बनाया जा सके।
अगले वर्ष के सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम जीवित रहें, नशा करके गाड़ी न चलायें को ध्यान में रखते हुए डॉ जोशी ने नशा करके गाड़ी चलाने के खिलाफ जागरूकता पैदा करने को कहा है। डॉ जोशी ने कहा है कि उनका मंत्रालय स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करने के लिए प्रत्येक राज्य को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी देगा। इन गतिविधियों के अंतर्गत वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करके पुरस्कार और प्रमाण पत्र देना और रैलियों का आयोजन किया जाना शामिल है।
सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर वर्ष जनवरी के महीने में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। अब तक 23 सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जा चुके हैं। चौबीसवां सड़क सुरक्षा सप्ताह पहली से 7 जनवरी 2013 तक मनाया जायेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों को भी सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों में शामिल किया जाता है। मंत्रालय ने सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों (परिवहन) और आयुक्तों (परिवहन) को भी पत्र लिखे हैं।