स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकारी खर्च पर पीड़ित लड़की का इलाज-गृह मंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 27 December 2012 04:29:31 AM

Sushil Kumar Shinde

नई दिल्ली। दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई लड़की की स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि लड़की की नाजुक स्थिति से सभी परिचित हैं। इस घटना के दिन से ही कोशिश रही है कि उसे अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। डॉक्टरों के पूरे प्रयत्न के बावजूद पीडित लड़की की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव चिंता का बड़ा कारण है।
उन्होंने कहा कि सरकार कह चुकी है कि उसके इलाज में कोई कमी नहीं रखी जाएगी, इसलिए जब हमें डॉक्टरों की टीम ने सलाह दी कि इलाज के लिए उसे बाहर ले जाया जा सकता है तो सरकार ने इसके लिए उसके इलाज का पूरा खर्च वहन करने का निर्णय लिया। यात्रा में लगने वाले समय के मद्देनजर डॉक्टरों ने सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल का सुझाव दिया। सरकार ने सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त को ज़रुरी इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। भारतीय डॉक्टरों ने अस्पताल के डॉक्टरों से बात की है और उन्हें मरीज़ की स्थिति से अवगत कराया गया है। उसके साथ उसके परिवार को भी ले जाने की व्यवस्था की गई है क्योंकि इलाज में काफी वक्त लग सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]