स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 03 January 2013 02:01:45 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय को पर्यटक वीजा पर भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के घटनाओं को कवर करने और पत्रकारिता संबंधी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली है। इस संदर्भ में गृह मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि विदेशियों के पर्यटक वीजा का इस्तेमाल इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए उचित नहीं है। पर्यटक वीजा उन विदेशियों को जारी किया जाता है, जिनका भारत में कोई निवास या व्यवसाय नहीं है और जिनका भारत आने का एक मात्र उद्देश्य मनोरंजन, पर्यटक स्थलों को देखना और दोस्तों तथा रिश्तेदारों आदि से मिलना होता है। पर्यटक वीजा पर किसी अन्य गतिविधि की अनुमति नहीं है। गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय से इस तथ्य की जानकारी विदेशों में स्थित सभी भारतीय दूतावासों और अन्य कार्यालयों को देने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही सभी राज्य सरकारों और अन्य संबंधित अधिकारियों से इसके कठोर अनुपालन का अनुरोध भी किया गया है।