स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 03 January 2013 02:02:21 AM
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने सिम्युलेटर प्रशिक्षण रिकॉर्ड में धोखाधड़ी करने के आरोप में कैप्टन आरएस ढिल्लन, महाप्रबंधक (प्रचालन) प्रशिक्षण प्रमुख को निलंबित कर दिया है। यह कदम ए-330 जेट एयरवेज सिम्युलेटर में प्रशिक्षण के दौरान कथित अनियमितता संबंधी शिकायत मिलने के बाद उठाया गया है। कैप्टन ढिल्लन के इस कदाचार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह की जानकारी में लाया गया था, जिसके बाद इस मामले को जांच के लिए एयर इंडिया के सतर्कता विभाग को सौंपा गया था। कैप्टन ढिल्लन को 31 सितंबर 2012 से आरोप पत्र दाखिल होने और आगामी जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है।
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने एयर इंडिया के महाप्रबंधक (परिचालन) कैप्टन एचवाई सावंत को भी तुरंत ही वर्तमान पद से हटाने का आदेश दिया है, क्योंकि वे मुंबई-सिंगापुर की उड़ान ए-330 के लिए चालक दल की व्यवस्था करने में असफल रहे। नागर विमानन मंत्री को यह जानकारी दी गई कि 1-2 जनवरी, 2013 की मध्य रात्रि को मुंबई-सिंगापुर की उड़ान ए-330 चालक दल की कमी के कारण नहीं जा सकी। प्राथमिक जांच-पड़ताल में यह पाया गया कि कैप्टन आरएस ढिल्लों की कथित विमान में उड़ान भरने की ड्यूटी थी, लेकिन उन्हें अनियमितता बरतने के कारण 31 दिसंबर, 2012 को निलंबित कर दिया गया था। जिसकी सूचना महाप्रबंधक (परिचालन) सावंत को भी दे दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं किया जिससे विमान का परिचालन सुनिश्चित हो जाता।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नागर विमानन मंत्री ने महाप्रबंधक (परिचालन) कैप्टन एचवाई सावंत को तुरंत हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने सांवत समेत इस लापरवाही में शामिल सभी कर्मचारियों के बारे में पूछताछ करने और तुरंत अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए भी कहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।