स्वतंत्र आवाज़
word map

तेल ब्‍लॉक के लिए नई तेल खोज लाइसेंस नीति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 10 January 2013 05:55:16 AM

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने आज कई प्रस्‍तावों को मंजूरी दे दी, जिनमें नौवें दौर में तेल ब्‍लॉक आबंटन के लिए नई तेल खोज लाइसेंस नीति शामिल है। न‌ीत‌ि के अनुसार तीन ब्‍लॉकों के लिए इसार गैस ऑइल प्राइवेट लिमिटेड की बोलियां नामंजूर की गईं। ये ब्‍लॉक हैं-आरजे-ओएनएन-2010/1, जीवी-ओएनएन-2012/1 और सीबी-ओएनएन-2010/2। इनके नेटवर्थ नि‍गेटिव पाए गए। ब्‍लॉक जीबी-ओएनएन-2012/1 यह ब्‍लॉक किसी को आबंटित नहीं किया जायेगा।
ब्‍लॉक आरजे-ओएनएन-2010/1, जीआईएएल (इंडिया) लिमिटेड के कंर्सोटियम को दिया गया। इस कंर्सोटियम में भारत पेट्रो रिर्सोसिज लिमिटेड, बीएम इंफ्रास्‍टक्‍चर लिमिटेड और मोनेट इस्‍पात एंड एनर्जी लिमिटेड शामिल हैं। ब्‍लॉक सीबी-ओएनएन-2010/2 उस कंर्सोटियम को आबंटित किया गया, जिसमें दीप एनर्जी एलएलसी, दीप नेचुरल रिर्सोसिस और सफल डब्‍ल्‍यूएसवी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]