स्वतंत्र आवाज़
word map

ओडिशा, झारखंड, बिहार में राजमार्गों का चौड़ीकरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 10 January 2013 06:07:46 AM

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने डिजाइन, निर्माण, वित्‍त, परिचालन और हस्‍तांतरण (डीबीएफओटी/बीओटी) के आधार पर एनएचडीपी चरण-4 के अधीन ओडिशा और झारखंड राज्‍यों में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-6 के बहरागोडा-संबलपुर खंड को चार/दो लेन बनाने की मंजूरी दी है। सड़क की कुल लंबाई 368.20 किलोमीटर होगी। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पूर्व-निर्माण गतिविधियों सहित परियोजना की कुल लागत 3636.43 करोड़ रुपये होगी। इसकी 36 म‍हीने की निर्माण अ‍वधि सहित रियायती अवधि 30 वर्ष होगी।
इस योजना का मुख्‍य उददेश्‍य ओडिशा और झारखंड राज्‍यों में अवसंरचना के सुधार में तेजी लाना और बेहरागोडा और संबलपुर के मध्‍य परिवहन के समय और यात्रा की लागत में कमी लाना है। राष्‍ट्रीय राजमार्ग-6 पश्चिम बंगाल में कोलकाता और गुजरात में हजीरा बंदरगाह के मध्‍य प्रमुख संपर्क मार्ग है। इस परियोजना से ओडिसा के मयूरभंज, कोनझार, देवगढ़, संबलपुर, आंगुल और झारखंड के सिंहभूमि जिले लाभांवित होंगे।
मंत्रिमंडलीय समिति ने बिहार में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-83 के पटना-गया-दोभी खंड को भी चार लेन बनाने की मंजूरी दे दी है। आर्थिक मामलों की जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जेआर्इसीए) ओडीए ऋण की सहायता से बिहार में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-83 के पटना-गया-दोभी खंड को चार लेन बनाने की मंजूरी दे दी। सड़क की कुल लंबाई 127.20 किलोमीटर होगी। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पूर्व-निर्माण गतिविधियों, निरीक्षण कार्यों सहित परियोजना की कुल लागत 2015.60 करोड़ रुपये होगी। अनुबंध पर हस्‍ताक्षर होने के बाद यह परियोजना तीन साल की अवधि में पूरी करनी होगी।
यह परियोजना पटना में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-30 से शुरू होगी और दोभी में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-83 और राष्‍ट्रीय राजमार्ग-2 के जंक्‍शन (सुनहरे चतुर्भुज) पर समाप्‍त होगी। जापान सरकार इस परियोजना को धन उपलब्‍ध कराने के लिए राजी है, क्‍योंकि यह परियोजना पटना, गया और दोभी को जोड़ देगी। यह परियोजना राजगीर में स्‍थापित होने वाले विश्‍वस्‍तरीय अंतराष्‍ट्रीय नालंदा विश्‍वविद्यालय के लिए संपर्क मार्ग का काम भी करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]