स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 11 January 2013 05:07:11 AM
नई दिल्ली। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री श्रीकांत कुमार जैना ने केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा संकलित नवंबर, 2012 माह के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के मासिक त्वरित अनुमान जारी किये हैं। सूचकांक एक संयुक्त संकेतक है, जो औद्योगिक उत्पादन की मात्रा में अल्पावधि परिवर्तनों को मापता है। सूचकांक के अनुसार नवंबर, 2012 के महीने में औद्योगिक वृद्धि पिछले वर्ष इसी महीने की तुलना में (-) 0.1 प्रतिशत रही। तीन क्षेत्र-खनन, विनिर्माण और विद्युत इस सूचकांक को तैयार करते हैं। इस महीने के दौरान इन तीनों क्षेत्रों की मासिक वृद्धि दर क्रमश: (-) 5.5 प्रतिशत, 0.3 प्रतिशत और 2.4 प्रतिशत रही। श्रीकांत जैना ने बताया कि ‘उपयोग-आधारित’ वर्गीकरण के अनुसार पूंजीगत वस्तुओं में सकारात्मक (-1.7 प्रतिशत) वृद्धि जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में (1.9 प्रतिशत) की वृद्धि और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं में (0.3. प्रतिशत) की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पूंजीगत वस्तुओं में (-)(7.7 प्रतिशत) तथा मध्यवर्ती गैर-टिकाऊ वस्तुओं में (-) 1.1 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।