स्वतंत्र आवाज़
word map

जापान के प्रधानमंत्री से सहाराश्री मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

यूकिओ हेतोयामा-सुब्रत रॉय सहारा/yukio hatoyama-subrata roy sahara

नई दिल्ली।सहारा इंडिया परिवार के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा और जापान के प्रधानमंत्री यूकिओ हेतोयामा के बीच सोमवार को एक बैठक हुई जिसमें सहारा इंडिया परिवार के गुणात्मक एवं परिमाणात्मक विकास पर चर्चा हुई। हेतोयामा की पर्यावरण सम्बन्धी पहल पर अहम् और विस्तृत चर्चा में ऐम्बी वैली सिटी को पर्यावरण और ऊर्जा के लिहाज से विश्व के सर्वसक्षम मॉडल बनाने के लिए जापान सरकार के हर प्रकार के सहयोग पर बातचीत की गई। दोनो पक्षों के बीच वार्ता का परिणाम सकारात्मक एवं सहयोगात्मक रहा।

सहारा समूह अपनी बहुआयामी आवासीय योजनाओं को विश्‍व के कई देशों में विस्तार दे रहा है और भारत में उसने मध्यम वर्ग से लेकर उच्च एवं उच्चतम वर्ग तक के लिए विभिन्न आवासीय योजनाएं दी हैं। जापान के प्रधानमंत्री इन योजनाओं में अपनी गहरी दिलचस्पी प्रकट की है। सुब्रत राय सहारा का कहना है कि सहारा समूह जापान के सहयोग से देश में उच्च तकनीक परआधारित योजनाओं को फलीभूत करेगा।ध्यान रहे कि सहारा समूह की एम्बीवैली योजना एक बड़े प्रोजेक्ट की योजना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]