स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ।डीसीईटी बिजनेस स्कूल, लखनऊ की एमबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शिप्रा सिंह ने 'बिजनेस वर्ड मैग्जीन' के पेपर राइटिंग कॉम्पटीशन विषय-'इनोवेशन इन अ डाउनटर्न' इफ्ला 2009-2010 (द इंफोकॉम फ्यूचर लीडरशिप एवार्ड) के प्रथम चरण की विजेता के रूप मे न केवल अपने संस्थान की वरन् लखनऊ शहर का नाम भी रोशन किया है।
यह प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई थी जिसमें म्यूनिख, जर्मनी, स्टॉक होम के मैनेजमेन्ट विद्यार्थियों के साथ-साथ देश के अन्य शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों ने भी अपनी भागीदारी की थी। इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण में प्रथम चरण के चुने गये लेखों मे से छह लेखों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।अंतिम चरण के निर्णायक मंडल में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जाने माने शिक्षाविद् और कारपोरेट जगत के विद्वान होंगे।प्रथम चरण में चुने गये पंद्रह लेख, एवं अंतिम छह विजेताओं के नाम और निर्णायक मंण्डल का विस्तृत विवरण 'इफ्ला 2009-2010 कमेमोरेटिव' नामक पत्रिका मे प्रकाशित किया जाएगा।