हेमंत शुक्ला
लखनऊ। फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म 'वीर' 22 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है, जिसमे सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं उनके साथ इस फिल्म में लखनऊ के रहने वाले मिखिल चंडीरमानी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे हैं। मिखिल अपने बल-बूते फिल्मी दुनिया में सफल होकर एक वीर सैनिक के किरदार मे हैं, जो सलमान खान के साथ हर क्षण साये की तरह रहता है। 'वीर' एक पीरियड फिल्म है, जिसमें सलमान खान पिंडारी सैनिक मुखिया की भूमिका निभा रहे हैं। मिखिल बताते हैं कि उनका किरदार खुद एक वीर सैनिक का है जो पिंडारी सैनिक मुखिया की जीवन-रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है। सैनिक परीक्षण के लिए ऐक्शन मास्टर टीनू वर्मा ने तलवारबाजी के एक से एक करतब सिखाए हैं जो फिल्म को और ज्यादा रोमांचकारी बनाते हैं।
फिल्म के कुछ एक्शन दृश्यों को वास्तविकता देने में काफी मेहनत की गई है, जिसमे सौ से ज्यादा फाइटर्स, हजार से अधिक घोड़े और सौ से ज्यादा हाथी-ऊँटों का उपयोग किया गया है। अपनी भूमिका से उत्साहित मिखिल बताते हैं-'जहां पिंडारी मुखिया की जाबांजी दिखेगी वहीं मिखिल का सैनिक-समर्पण भी नज़र आएगा।'
वर्ष 2005 में 'जी सिने स्टार की खोज' के जरिये अपनी प्रतिभा से परिचय कराने वाला मिखिल इससे पहले कई डिजायनरों के लिए रैम्प पर कैटवाक तो कर ही चुका है, एडिडास, रीबॉक, जॉन प्लेयर्स, पीटर इंग्लैण्ड एण्ड ब्लैकबेरी आदि के लिए मॉडलिंग भी की है। मिखिल को अपनी आगामी फिल्मों-सौरभ सेनगुप्ता की 'इट्स ए मैन्स', अनीस बज्मी की 'इट्स माई लाइफ' और जॉयदीप बिश्वास की 'लेट्स किल मुंबई' की भी प्रतीक्षा है, जिनमें उसकी अलग-अलग महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। इसके अलावा मिखिल इन दिनों युवा निर्देशक अभिषेक टण्डन की निर्देशित आगामी फिल्म '72 घंटे' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह एक निगेटिव किरदार में है। मिखिल का मानना है कि ये फिल्म उसके फिल्मी सफर में 'मील का पत्थर' हो सकती है।