स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा ने उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर का दौरा किया और लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप पिछले बजट में जो घोषणाएं की गई थीं, उन्हें पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लिए कुछ नई रेल गाड़ियां शुरू की गई है। उन्होंने लखनऊ प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के विभिन्न स्टेशनों का जायजा लिया। प्रतापगढ़ में फुट ओवरब्रिज और नए प्रतीक्षालय की शुरूआत की। अमेठी में भी उन्होंने महिला प्रतीक्षालय की भी शुरूआत की। मुनियप्पा ने जायस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने की बात कही। रेल राज्य मंत्री रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री और रायबरेली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के पश्चात लखनऊ होते हुए दिल्ली लौट गए।