स्वतंत्र आवाज़
word map

बियानी कॉलेज में छात्राओं ने वार्षिकोत्सव मनाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

वार्षिक उत्सव

जयपुर। बियानी गर्ल्स कॉलेज विद्याद्यर नगर का वार्षिक उत्सव 'इन्द्रधनुष-10' विधिवत संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में छात्राओं ने इन्दधनुष में प्रकृति के सात रंगों का मेल, जीवन के साथ इमोशन्स, डीवोशन, देशभक्ति, कॉमेडी, सक्सेस और फीयर को गीतों एवं नृत्यों के जरिये दर्शाया।
कार्यक्रम
का शुभारम्भ संस्था के चेयरमैन राजीव बियानी और पुष्पा बियानी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसमें छात्राओं ने विभिन्न थीम्स पैट्रोयोटिक, डीवोशन, कॉमेडी, सक्सेस और फीयर पर मरजांवा, फैशन का जलवा, वो किसना है, ख्वाजा मेरे ख्वाजा और पांच रूपया बारह आना, इत्यादि गानों की प्रस्तुती पर बियानी कॉलेज तालियों की गड़गडा़हट से गूंज उठा। इसके साथ ही छात्राओं ने विभिन्न वेष-भूषा पहनकर रैम्प पर कैट वॉक किया। कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक एवं खेल कूद गतिविधियों के पुरस्कार वितरित किए गए।
इस
शैक्षणिक सत्र् का बेस्ट डांसर का अवार्ड नेहा वर्मा, बेस्ट स्टुडेन्ट स्पोर्टस का अवार्ड मनिषा श्रीवास्तव, बेस्ट स्टुडेन्ट आईटी का अवार्ड हीमा गायत्री, कॉमर्स का अवार्ड रीषा चौधरी, जर्नलिज्म का अवार्ड प्रियंका चतुर्वेदी, पदम्जा गौतम, सांइस का अवार्ड नीलम चौधरी एवं आर्ट का अवार्ड सोनम स्वामी को दिया गया। बेस्ट आलराउण्डर का अवार्ड त्रिचा शर्मा को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेस्ट परर्फोमेंस देने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। सभी विजेताओं को, संस्था के चेयरमैन राजीव बियानी एवं निदेशक डॉ संजय बियानी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कॉलेज की प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत में ब्रिगेडियर रणधीर सिंह ने धन्यवाद दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]