स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सहारा आर्ट्स एंड मैनेजमेंट एकेडमी लखनऊ (सामा) ने अपने 13वें स्थापना दिवस पर 6 दिवसीय कार्यक्रम 'टीएटीवीए, 2010' का आयोजन किया। यह स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम और एलुमिनी मीट के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ देवी सिंह (डायरेक्टर, आईआईएम), गेस्ट ऑफ ऑनर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनीस अंसारी, गेस्ट ऑफ इमिनेंस डॉ मज़हर हुसैन, डॉ उर्मिल थपलियाल और उबैद कमाल उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ देवी सिंह को उनके प्रोफेशनल एजूकेशन, डॉ मजहर हुसैन को मेडिकल सर्विस और हेल्थकेयर, डॉ उर्मिल कुमार थपलियाल को कला और संस्कृति और उबैद कलाम को उनके खेलों में दिए गए योगदान के लिए 'मानपत्र' देकर सम्मानित किया गया। पांच छात्रों को 'स्टूडेंट ऑफ इमिनेंश' पुरस्कार दिया गया, जोकि उनकी शैक्षणिक, खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में सक्रियता को देखते हुए दिया गया। भूतपूर्व छात्रों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और सभी भूतपूर्व छात्रों को उपस्थित सम्मानित अतिथियों के हाथो मोमेंटों दिलाए गए।
सीतापुर रोड स्थित सामा कैम्पस में स्पोर्ट मीट हुई जिसमें लखनऊ के मैनेजमेंट इंस्ट्टियूशनों के मध्य इंटर कालेज क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इसे शेरवुड कॉलेज ने जीता। इस टूर्नामेंट में 8 अलग-अलग कॉलेजों के मध्य 7 क्रिकेट मैच खेले गए। वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम और शतरंज जैसे अन्य खेलों को भी टूर्नामेंट के दौरान खेला गया। शुक्रवार को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसमें ज्ञानेन्द्र पाण्डे और तन्मय श्रीवास्तव जैसे खिलाड़ियों ने विजेताओं और रनर अप खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि अरविंद शर्मा एडीएम सिटी मेरठ भी उपस्थित थे।