स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
आर्थिक मंदी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था दिन-प्रतिदिन सफलता के आयाम स्थापित कर रही है। इसका एक प्रमुख कारण यहां उद्यमिता का उभरता हुआ एक नया चेहरा है। इसी चेहरे को कुछ और साकार स्वरूप प्रदान किया है 'तत्व' नामक एक व्यवसायिक संगठन के दो तरूण संस्थापकों आकाश सक्सेना और निशांत श्रीवास्तव ने। साधारण इंजीनियरिंग कॉलेज से आए इन विद्यार्थियों ने अत्यंत कम समय में 'तत्व' को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया है। 'तत्व' एक ऐसी कंपनी है जहां अपने व्यवसाय को नई परिभाषा मिलती है। यह एक ऐसा स्थान है जहां आपको, आपके ही व्यवसाय का सूचना प्रौद्योगिकी विलयन का संपूर्ण विश्लेषण मिलेगा। 'तत्व' की विशेषता यह है कि आपको इसका दाम भी देना नहीं पड़ता है।
इन दोनो नवयुवकों की लगन से 'तत्व' ने आज 'एनिमेशन ऐडवर्टइज़मेंट' 'समाचार पत्र ऐडवर्टइज़मेंट' 'वेबसाइट डिज़ाइन और नवीकरण' 'साफ्टवेयर' आपका 'बिजनेस कार्ड' 'विवरणिका' इत्यादि जैसे क्षेत्रों में अपना एक भिन्न मुकाम अर्जित किया है। भारत में ही नहीं विदेशों में भी 'तत्व' के काम की प्रशंसा है। अमेरिका आधारित एक स्टूडियो के संचालक के शब्दों में 'इन दोनों युवकों ने खुद को हमारे लिए अत्यावश्यक सिद्ध किया है।' इस कंपनी के विषय में संपूर्ण जानकारी और अन्य विवरण के लिए www.tatvaa.com पर जाया जा सकता है।