स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सुरक्षा बलों में शौर्य प्रदर्शन और अपनी सेवा के प्रति ईमानदारी से कर्त्तव्य परायणता का पुरस्कार पाने की किसकी इच्छा नहीं होती है? पदोन्नति पाए पुलिस कर्मियों से उनकी तरह अपनी चिर महत्वाकांक्षा को पूरा करने की प्ररेणा ली जा सकती है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के आउट आफ टर्न प्रोन्नति प्राप्त कर्मियों को अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ब्रजलाल ने बैज लगाकर सम्मानित किया। विगत दिनों पुलिस महानिदेशक ने एसटीएफ के कर्मियों को आउट आफ टर्न प्रोन्नति प्रदान की थी।
एसटीएफ के अनुसार आठ मई 2007 को जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर में हुई मुठभेड़ में अपहृत मोहित चन्दानी को सकुशल मुक्त कराकर दो अपहरणकर्ताओं को मार गिराया गया। इस आपरेशन में शामिल हेड कांस्टेबल नागरिक पुलिस गजेन्द्र पाल सिंह और हेड कांस्टेबल नागरिक पुलिस अनिल कुमार सिंह को उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर आउट आफ टर्न प्रोन्नति प्रदान की गयी।
दिनांक 25 जून-2006 को जनपद लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दस हज़ार रूपए के इनामी अपराधी शादाब उर्फ चमन मारा गिराया गया। इस मुठभेड़ में शामिल सिपाही शैलेन्द्र कुमार को हेड कांस्टेबल नागरिक पुलिस के पद पर आउट आफ टर्न प्रोन्नति प्रदान की गयी।दिनांक चार फरवरी-2006 को जनपद कानपुर के थाना बिठूर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश से पचास हजार रूपए के इनामी और मध्य प्रदेश से चालीस हजार रूपए के इनामी अपराधी रघुबीर धीमर को उसके दो साथियों सहित मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में शामिल सिपाही हेमेन्द्र प्रताप सिंह को हेड कांस्टेबल के पद पर कांस्टेबल कमाण्डो हितेन्द्र कुमार और कुवंर पाल को हेड कांस्टेबल कमाण्डो के पद पर आउट आफ टर्न प्रोन्नति दी गयी।
दिनांक तीस जुलाई 2006 को मुम्बई में हुई मुठभेड़ में पचास हजार रूपए के इनामी अपराधी कृपा शंकर चौधरी को मुठभेड़ में मार गिराया गया। सिपाही संजीव कुमार को हेड कांस्टेबल सशस्त्र पुलिस एवं कांस्टेबल नागरिक पुलिस सुरेश चन्द्र गिरि को हेड कांस्टेबल नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नति दी गयी।अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ब्रजलाल ने इन कर्मियों को नये पद के बैजेज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रजनी कान्त मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ, नवीन अरोरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।