स्वतंत्र आवाज़
word map

महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। 'महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम' के अंतर्गत महिलाओं के लिए छह दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम 'माँ सेवा संस्थान' चांद सराय गांव में आयोजित किया गया। इस अवसर पर झारखण्ड के प्रमुख समाज सेवी सौरभ सागर ने कहा कि गरीब महिलाओं के समग्र विकास के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें कम से कम लागत में रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे वे आने वाले कल को अपना भविष्य बना सकें। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद उत्पाद के विपणन और मार्केटिंग के लिए संस्था ग्रामीणों को हर संभव मदद करेगी। उन्होंने महिलाओं से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने की बात कही।

संस्था के सचिव अमित सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें छोटे-छोटे व्यवसायों से जोड़ा जाए और उन्हें कम खर्चे में अधिक से अधिक लाभ अर्जन के तरीकों से रूबरू कराया जाए। उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि महिलाएं अपना रोजगार शुरू करने के लिए कहां से सहयोग ले सकती हैं। संस्थान के जिला समन्वयक ज्ञानेश्वर पटेल ने महिलाओं से स्वयं सहायता समूह बनाकर इस दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक कमज़ोरी को सुधारने में इस प्रकार के कार्यक्रम बुनियादी ज्ञान की आवश्यकता को पूरा करते हैं।
कार्यक्रम में सुनीता देवी, संजना कुमारी, अंशुल देवी, नूरजहां बानो, गुलिस्ता खातून, परवीन जहां, शबनम, संगीता देवी, अंजु लता, कुशमतिया, पार्वती, रेखा, आकृति, सपना, रूबी, सबा हुसैन, गुस्तीपा खांन, ममता देवी सहित कुल 30 महिलाओं ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]