स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
जयपुर। बियानी स्कूल ऑफ नर्सिग की जीएनएम छात्राओं ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया, जिसमें स्वास्थ्य से सम्बन्धित जन चेतना को जागरूक करने के लिए स्लोगन बनाए और लोगों को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया। कॉलेज के एकेडमिक निदेशक डॉ संजय बियानी ने हरी झंडी दिखाकर रैली शुरू की। रैली का स्वागत शेखावटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सरवेश जोशी ने किया और समापन कॉलेज के प्रांगण में हुआ। रैली के समापन के साथ ही विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कि नर्सिंग विभाग के प्राचार्य विशाल टांक और उपप्रचार्य डॉ सतीश गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ रहकर ही जीवन की हर ऊंचाई को छुआ जा सकता है। उन्होंने स्वस्थ रहने के मुख्य बिन्दुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये जिसमें छात्राओं ने भी समाज को स्वस्थ रखने का जिम्मा उठाते हुये प्रण लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य 'पहला सुख निरोगी काया' था।