स्वतंत्र आवाज़
word map

बियानी में सीपीटी-सीएस परीक्षा के गुर बताए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नेशनल सेमीनार-national seminars

जयपुर। विद्यार्थियों को सीए और सीएस परीक्षा को किस प्रकार पास करना चाहिए और कौन सा विषय उन्हें लेना चाहिए ताकि आसानी से परीक्षा उर्त्तीण कर सकें, ये बातें बियानी गर्ल्स कॉलेज की ओर से आयोजित सीपीटी एवं सीएस विषय पर नेशनल सेमीनार में कही गईं हैं। सेमीनार में देश के नामी चार्टट अकाउन्टेंट्स ने भाग लिया। सेमीनार का उद्देश्य स्टूडेंट को सीएस एवं सीपीटी परीक्षा के बारे में जानकारी देना था।
बियानी गर्ल्स कॉलेज के चेयरमैन राजीव बियानी ने बताया कि सेमीनार में आईसीएसआई, जयपुर चैप्टर के चेयरमेन श्याम अग्रवाल, आईसीएसआई, जयपुर चैप्टर के मनीष बोर्ड, बियानी कॉलेज के निदेशक डॉ संजय बियानी एवं अनुभव लांबा ने द्वीप प्रज्जवलित कर सेमीनार का उद्घाटन किया। सेमीनार में विद्यार्थियों को सीए और सीएस परीक्षा को किस प्रकार पास करना चाहिए और कौन सा विषय उन्हें लेना चाहिए ताकि आसानी से परीक्षा उर्त्तीण कर सकें, यह बातें श्याम अग्रवाल एवं मनीष बोर्ड ने बताईं और कहा कि यह विषय आसानी से समझा जा सकता है, जरूरत है सिर्फ थोड़ी मेहनत और प्रयास की। डॉ संजय बियानी ने परफैक्ट माइंडसेट इन सक्सेस ऑफ सीएस विषय पर जानकारी दी की किस प्रकार अपने दिमाग को काम में लेते हुये इस परीक्षा को आसानी से प्रथम प्रयास में उर्त्तीण किया जा सकता है। सेमीनार में वक्ताओं के अतिरिक्त देश के विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रोफसर्स, लेक्चरर्स एवं रिसर्च स्कोलर्स सहित इस क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और इस सेमीनार में फ्री ई टेस्ट एवं साइक्लोजिकल कांउसिल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]