स्वतंत्र आवाज़
word map

साल भर मनेगी संत कंवर राम की जयंती

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल डाक टिकट जारी करेंगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

संत कंवर राम साहिब

लखनऊ। संत कंवर राम साहिब का 125वां जन्म पूरे साल भर हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए देश भर में विविध आयोजनों की योजना बनाई गई हैं। संत कंवर राम मिशन के बैनर तले होने वाले इन आयोजनों के लिए राष्ट्रीय, प्रदेशीय एवं जिलास्तरीय आयोजन समितियां भी बनाई गई हैं। मिशन के राष्ट्रीय सचिव सत्यानंद सावलानी ने बताया कि लखनऊ की आयोजन समिति का अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल से 3 दिन तक महाराष्ट्र के अमरावती नगर में संतों का समागम हो रहा है जहां संत कंवर रामजी के कृतित्व पर अहम चर्चा होगी।
कार्यक्रम के अनुसार 15 मई को समाज के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए संत कंवर राम आरोग्य धाम, लखनऊ के जयप्रकाश नगर में जनता को लोकार्पित किया जाएगा। मिशन के मीडिया प्रभारी ज्ञाप्रटे 'सरल' ने बताया कि मिशन से सम्बद्ध देश भर में फैली 125 स्वयंसेवी संस्थाएं निर्धनों, निराश्रितों और जरूरतमंदों के लिए सवा सौ सेवा कार्य करके संत के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करेंगे। संत के जन्मदिन 13 अप्रैल को 125 बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार होगा, भारत भर में 125 पौशालाएं प्यासों की प्यास बुझाएंगी, 1250 लोगों को ज्योति प्रदान करने का इंतजाम किया गया है।
संत कंवरराम के 125वें जयंती समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि लखनऊ के 25 मुहल्लों से संत के कृतित्व से परिचित करने के लिए मंगलवार को प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी जिसकी शुरूआत शिव शांति आश्रम से होगी। आलमबाग संत कंवरराम की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होने के पश्चात मवैया में संत कंवरराम ट्रस्ट के अंतर्गत श्रद्धा के फूल अर्पित करके समापन होगा। एक सौ पच्चीस सिंधी नौजवान जरूरतमंदों को रक्तदान करेंगे। लखनऊ के 125 परिवारों को अन्नधन की सेवा, 125 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क भी प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को दिन में 12 बजे दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, संत कंवरराम स्मारक डाक टिकट का विमोचन करेंगी और उसी दिन शाम को शिव शांति आश्रम में लखनऊ परिमण्डल के पोस्टमास्टर जनरल कमलेश चंद्र, संत कंवरराम के ब्लोअप, प्रथम दिवस कवर और डाक टिकट का शिव शांति आश्रम के सचिव किशनलाल, हरिओम मंदिर के अध्यक्ष राम बालानी के हाथों में सौंपकर लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को हजरतगंज से हरिओम मंदिर तक एक सदभावना रैली निकाली जाएगी। जिसमें लोग संत के कृतित्व की व्याख्या करने वाले प्लेकार्ड हाथों में थामें रहेंगे।
आयोजन समिति के सहयोगी नानकचंद लखमानी ने बताया कि प्रभात फेरियों के लिए सिंगार नगर में संतराम चांदवानी, आलमबाग में द्वारिकादास कल्याणी, मवैया में धर्मपाल राजपाल, कृष्णानगर में मनोहरलाल रायचंदानी, एलडीए कालोनी, कानपुर रोड में चेतनदास बत्रा, हिंद नगर में खूबचंद्र, इंदिरा नगर में चुन्नीलाल मंध्यान, अलीगंज में हरीश वाधवानी, राजाजीपुरम में नारायणदास सूमाणी, हजरतगंज में किशनचंद्र भम्भाणी, गोमतीनगर में प्रकाश आडवानी, अमीनाबाद में गुरूमुख गुरनानी, गणेशगंज में अशोक मोतियानी, इंदिरा नगर सेक्टर 12 में रमेश कालरा, सेक्टर 5 में माधव लखमानी, तकरोही में हंसराज राजपाल को प्रभारी बनाया गया है। प्रेस वार्ता में अशोक मोतियानी, किशनलाल भम्भाणी, संतराम चांदवानी, वीरेंद्र खत्री, सत्यानंद एवं प्रेम कृपलानी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]