स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
फैजाबाद, उप्र। सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की मुस्लिमों के संबंध में की गई संस्तुतियों को लागू करने में केन्द्र और प्रदेश सरकार की हीलाहवाली के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रकाबगंज चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी। सच्चर कमेटी ने मुस्लिमों की हालत दलितों से भी बदतर बताई है और रंगनाथ मिश्र आयोग ने मुस्लिमों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की संस्तुति की है। संसद में पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग के साथ मुम्बई दंगों पर श्रीकृष्ण आयोग की जांच रिपोर्ट पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई थी। फैजाबाद की समाजवादी पार्टी ने इस मांग को लेकर पहले ही प्रदर्शन की घोषणा कर रखी थी।
मंगलवार को फैजाबाद में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन का अवधेश प्रसाद विधायक, पूर्व सांसद मित्रसेन यादव, पूर्व मंत्री डा मसूद एवं अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मियां, विधायक एवं जिलाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा, सूर्यकान्त पाण्डेय और पवन पाण्डेय ने नेतृत्व किया जिन्हें 500 साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय इमाम तथा मौलाना भी शामिल हुए। इसमें उल्लेखनीय है हाजी अब्दुल हाफिज कैप्टन अफजाल अहमद, जामा मस्जिद, टाट साहब के नायब इमाम मौलान जमीर, अयोध्या के जनाव बाबू खॉ एवं जनाव अब्दुल लतीफ आदि।