स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। पूर्व नौकरशाह अनीस अंसारी को अरबी फ़ारसी यूनिवर्सिटी का कुलपति मनोनीत किए जाने पर ज़फ़रयाब जीलानी एडवोकेट ने बधाई देते हुए कहा है कि अनीस अंसारी एक वरिष्ठ एवं निष्ठावान प्रशासनिक अधिकारी हैं, वह उर्दू, फ़ारसी और अरबी अच्छी तरह से जानते हैं, उनकी नियुक्ति से आशा की जा सकती है कि अरबी, फ़ारसी में यूनिवर्सिटी के काम में तेज़ी से तरक्की होगी और 2012 के चुनाव के पहले ही इस यूनिवर्सिटी का शैक्षिक सत्र शुरू हो जाएगा। जीलानी ने आशा व्यक्त की है कि वह यूनिवर्सिटी को इन तीनों भाषाओं के अच्छे जानकारों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अनीस अंसारी न केवल उर्दू बोलने वाले हलक़ों में बल्कि मुसलमानों में अपनी एक अच्छी पहचान रखते हैं। उनकी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री मायावती को भी मुबारकबाद दी और कहा कि वे अरबी, फ़ारसी यूनिवर्सिटी के कानून में दी गई बातों पर अमल दरआमद के लिए अनीस अंसारी को पूरा सहयोग देंगी ताकि प्रदेश की अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थाओं की सम्बद्धता आदि का काम इस विश्वविद्यालय में शीघ्र शुरू हो सके।