स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ने पूर्व आईएएस अधिकारी विनोद मल्होत्रा की पुस्तक 'कृष्ण गीता संगीत के झरोखों से' का विमोचन और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बलविन्दर कुमार के बनाये तैल चित्रों की मनोहारी प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुये कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के ये प्रयास अत्यन्त ही सराहनीय और अनुकरणीय हैं।
मुख्य सचिव ने गोमतीनगर में सीएसआई टावर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बोर्ड आफ रेवन्यू के पूर्व चेयरमैन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी विनोद मल्होत्रा ने भारतीय शास्त्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली गीता के चुनिन्दा 101 श्लोकों को भारतीय संगीत की परंपराओं पर आधारित कर सुर एवं ताल से निबद्ध कर इसके अद्भुत भाष्य को इस प्रकार से प्रस्तुत किया है कि इसके श्रवण एवं पाठ से आध्यत्मिक अनुभूति के साथ-साथ आज के व्यस्त जीवन में मानसिक शांति भी प्राप्त की जा सके।
मुख्य सचिव ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बलविन्दर कुमार के बनाये 7 तैल चित्रों 'द गोल्डन वर्ड्स, कास्मास, लाइफ्स मिस्ट्री, सिम्फनी आफ कलर्स, एनसीएन्ट विसडम, रिफलेक्शन व सेरेनिटी' और 4 लैंडस्केप चित्रों का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए कहा कि एक पेंटर के रूप में बलविंदर कुमार के बनाये सभी चित्र बड़े ही मनोहारी और आकर्षक है और इन्हें इस तरह का प्रयास करते रहना चाहिये।
कार्यक्रम में विनोद मल्होत्रा ने कहा कि हिन्द पॉकेट बुक्स से प्रकाशित 151 पृष्ठीय पुस्तक में 101 श्लोकों से सजी दो संगीतमय सीडी के साथ पुस्तक में श्लोकों के अनुवाद, संक्षिप्त टिप्पणी और पाठकों एवं श्रोतोओं के लाभार्थ गीता के समग्र भाव को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है, ताकि सभी इसका आनन्द उठा सकें। बलविन्दर कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदर्शनी में लगायी गयी सभी पेन्टिग्स विगत 15 दिनों में बनाई गयी है और दर्शकों के उत्साहवर्धन से उन्हें नयी पेन्टिग्स बनाने हेतु नयी ऊर्जा और शक्ति प्राप्त होती है। इस अवसर पर प्रदेश आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा गुप्ता ने भी अपने सम्बोधन से अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में बनारस घराने के पंडित गणेश प्रसाद मिश्र और आईएएस अधिकारी डा हरिओम ने सपत्नीक शास्त्रीय संगीत की मनोहारी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उमेश सिन्हा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत त्रिवेदी, अवनीश अवस्थी, आलोक टंडन, नवदीप रिनवा, आमोद कुमार, अनुराग यादव, रवीन्द्र नायक, बादल चटर्जी समेत अनेक अधिकारी सपरिवार उपस्थित थे।