स्वतंत्र आवाज़
word map

'सहारा पुणे वॉरियर्स'

पुणे मेरा दूसरा घर-सहाराश्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सुब्रत राय सहारा-आईपीएल लोगो/subrata roy sahara-ipl logo

पुणे। भारत में खेलों के मुख्य प्रमोटर और पुणे आईपीएल फ्रेंचाइजी के स्वामित्व वाले सहारा इंडिया परिवार ने अत्यन्त विस्तृत एसपी कॉलेज ग्राउण्ड पुणे में आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में पुणे आईपीएल टीम के नाम और लोगो का अनावरण किया। सहारा ग्रुप ने अपनी आईपीएल टीम को शहर की गरिमा और संस्कृति के अनुरूप 'सहारा पुणे वॉरियर्स' का नाम दिया है। लोगो और टीम के अनावरण के मौके पर करीब 25 हजार लोग मौजूद थे। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन के साथ संयुक्त रूप से आयोजित इस समारोह का अभूतपूर्व मंजर रहा।
'सहारा पुणे वॉरियर्स' का लोगो भाले को नियंत्रण में लिए आक्रामक घुड़सवार योद्धा के साथ तिरंगे के रंग में चित्रित है। इस सोच पर अभिजीत सरकार, हेड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन्स ने कहा कि टीम का नाम और लोगो साहस क्षमता, दृढ़ता और घुड़सवार के नियंत्रण को अभिव्यक्त करते हैं, जो गति और चपलता के साथ ही राष्ट्रीयता के जज़्बे को भी परिलक्षित करता है। यह बिन्दु सहारा इंडिया परिवार के आधारभूत दर्शन में से एक है। इस अवसर पर सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा ने पुणेवासियों के लिए चार वेलफेयर स्कीम्स की भी घोषणा की।
इस घोषणा के अनुसार पुणे जिले के ग्रामीण इलाके में सहारा समूह पब्लिक हेल्थ सर्विस को 8 मोबाइल हेल्थ यूनिट (एमएचयू) वैन्स देगा। प्रत्येक वैन में योग्य डॉक्टर होंगे और यह वैन प्राथमिक स्वास्थ्य उपकरणों और दवाइयों से लैस होगी। वैन प्रतिदिन 400 से अधिक लोगों को निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। पुणे लोकसभा क्षेत्र के 17.07 लाख मतदाताओं को व्यक्तिगत आधार पर एक्सिडेंट कवर देगा। इस एक्सिडेंट डेथ कवर में यदि व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो सहारा एक लाख रूपये की वित्तीय सहायता मृतक के आश्रित को प्रदान करेगा। सहारा ने पुणे जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इस स्कीम में राज्य स्तर के अन्तर्गत खेल रहे खिलाड़ियों को पांच हज़ार रूपये प्रतिमाह, राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे खिलाड़ियों को दस हज़ार रूपए प्रतिमाह और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे खिलाड़ियों को बीस हज़ार रूपए की राशि प्रति माह प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पुणे जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस स्कीम के अन्तर्गत तीन सौ छात्रों को स्नातक स्तर पर चयनित किया जाएगा और प्रत्येक छात्र को सात सौ पचास रूपए प्रति माह छात्रवृत्ति मिलेगी। स्नातकोत्तर स्तर पर दो सौ छात्रों को चयनित किया जायेगा और प्रत्येक छात्र को पंद्रह सौ रूपए प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कुल मिलाकर पुणे के पांच सौ प्रतिभाशाली छात्र इस छात्रवृत्ति स्कीम से लाभान्वित होंगे।
सहाराश्री ने कहा कि वे पुणे आईपीएल की पहचान को पुणे के लोगों और विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। यात्रा अभी शुरू ही की है और इस छोटे अन्तराल में जो शहर के लोगों का समर्थन, प्यार और सम्मान मिला है वह हृदयस्पर्शी है और अहसास दिलाता है कि यह मेरा दूसरा घर है। मैं व्यक्तिगत तौर पर यह विश्वास करता हूं कि वह प्यार और लगाव व्यर्थ है जो स्नेहीजनों के प्रति कर्तव्य की भावना से युक्त न हो। इन्हीं भावनाओं और प्यार के इसी जज़्बात से मैं पुणे के लोगों को यह वेलफेयर स्कीम्स समर्पित कर रहा हूं। अजय शिरके, अध्यक्ष महाराष्ट्र एसोसियेशन ने कहा कि सहारा इंडिया परिवार और उनकी पुणे आईपीएल टीम के प्रति उन्हें गर्व है। पुणे वासियों की तरफ से मैं सहाराश्री को पुणे के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद देता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि इस आयोजन में उनको जो भी सहयोग की अपेक्षा होगी, वह पूरी तरह से दिया जायेगा। टीम के लोगो का अनावरण क्रिकेट और बॉलीवुड के कुछ अत्यन्त बड़े नामचीन लोगों की उपस्थिति में हुआ। रंगारंग संध्या में कुछ स्थानीय कलाकारों और नामीगिरामी कोरियाग्राफर श्यामक डावर के ग्रुप ने अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]