स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ।नेपाल के पर्यटन विभाग ने लखनऊ में बुधवार को एक बिजनेस मीट आयोजित की जिसमें नेपाल के टूर आपरेटर और होटल संचालकों के साथ इसी व्यवसाय के करीब 80 स्थानीय लोग शामिल हुए। नेपाल ने वर्ष 2011 को पर्यटन वर्ष घोषित किया हुआ है। इसमें एक मिलियन पर्यटक लाने का लक्ष्य रखा गया है। नेपाल अपने यहां भारत को पर्यटन के मुख्य स्रोत के रूप में देखता है। इसे देखते हुए अगस्त से काठमाण्डू और लखनऊ के बीच बुद्ध एयर लांइस की सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है।
इसके साथ ही देश और प्रदेश के कई अन्य हिस्सों से भी उड़ाने शुरू की जा रही हैं। नेपाल टूरिज्म बोर्ड के पीआरआर-इण्डिया नीरज धवन ने बताया कि 2009 में सवा लाख से अधिक पर्यटक यहां से हवाई मार्ग से नेपाल गए। इसके अतिरिक्त सड़क मार्ग से जाने वाले पर्यटकों की भी संख्या लाखों में थी। उन्होंने बताया कि सबसे सस्ता पैकेज 7,999 रूपए का है जिसमें चार दिन और तीन रात ठहरने की व्यवस्था है। इस पैकेज में काठमाण्डू और पोखरा आदि प्रमुख स्थानों की सैर कराई जाएगी। स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी। लखनऊ और पटना से काठमाण्डू की सीधी उड़ानों के अतिरिक्त कोलकाता से भी एक अतिरिक्त उड़ान और शुरू होगी। अभी 24 अप्रैल से एक एअर लाइंस ने मुंबई-काठमाण्डू-दिल्ली से एक उड़ान शुरू की है।
नीरज धवन ने नेपाल के पर्यटन स्थलों के बारे में बताया। बैठक में भारत और नेपाल के बीच पर्यटन को बढ़ाने पर चर्चा हुई। नीरज धवन ने बताया कि 'नेपाल पर्यटन वर्ष 2011 विक्रय मिशन' के तहत लखनऊ में आयोजन से पहले 26 अप्रैल को पटना में ऐसी बिजनेस मीट हुई थी। अब 30 अप्रैल को वाराणसी में होगी जिसमें स्थानीय टूर आपरेटरों को बताया जाएगा कि नेपाल में वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों का कैलेण्डर तैयार किया जा रहा है।