स्वतंत्र आवाज़
word map

डाक घरों में नई पेंशन योजना शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। डाक विभाग ने सरकारी और गैर सरकारी नागरिकों के लिये नई पेंशन योजना शुरू की है। लखनऊ जीपीओ में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल कमलेश चन्द्र ने जीशान अहमद सिद्दीकी (व्यवसायी) विवेक भार्गव (व्यवसायी), उर्मिला पांडेय (गृहिणी), पंकज शुक्ला (अभिकर्ता) आदि नागरिकों का प्रथम एकाउंट खुलवाकर नई पेंशन योजना का शुभांरभ किया।
इस अवसर पर प्रेस कान्फेंस को संबोधित करते हुये चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने कहा कि नई पेंशन योजना उप्र परिमण्डल के सभी 71 प्रधान डाकघरों में उपलब्ध होगी। पेंशन फंड रैगुलेटरी एंड डेवलपमेंट आथॉरिटी की संचालित इस नई पेंशन योजना के अंतर्गत टियर-1 एवं टियर-11 खातों वाली योजना समस्त भारतीय नागरिकों के लिये होगी। टियर-1 योजना में न्यूनतम 500 रूपये प्रतिमाह जमा करके एनपीएस एकाउंट खोला जा सकता है। इस योजना में जमा धन की निकासी योजना पूरी होने से पहले नही की जा सकेगी। टियर-11 खाता योजना में कोई भी नागरिक 1000 रूपये प्रतिमाह जमा करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। नई पेंशन योजना की खास बात यह है, प्रत्येक खाते में भारत सरकार के 500 रूपये जमा कराये जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत टियर-11 प्रकार के खातों में किसी भी समय बाजार मूल्य पर जमा धन की निकासी भी की जा सकती है। नई पेंशन योजना में जमा धन का निवेश नागरिक स्वेच्छानुसार करने को स्वतंत्र होंगे। योजना के अंतर्गत 18 से 55 वर्ष की आयु वाले नागरिक खाता खोल सकेंगे, जिसके लिये उन्हें पहचान और निवास प्रमाण पत्र के साथ ही अपनी जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रदेश में नई पेंशन योजना लागू किये जाने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]