स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
रायगढ़। जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड का स्टैंडालोन आधार पर चौथी तिमाही में विगत वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में कर उपरान्त कुल लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 548.99 करोड़ रूपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 356.86 करोड़ रूपए का लाभ अर्जित किया था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 35 प्रतिशत बढ़कर 2388.84 करोड़ रूपए रही, जबकि विगत वित्त वर्ष की समान तिमाही में कुल आय 1764.41 करोड़ रूपए थी। जेएसपीएल ने वित्तीय वर्ष 2009-10 के लिए 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही और वित्तीय वर्ष 2009-10 के वित्तीय परिणामों की घोषणा की।
कारपोरेट कार्यालय नई दिल्ली में 4 मई को कंपनी के एक्जीक्युटिव वाइस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन जिंदल की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की सभा में वित्तीय परिणामों को स्वीकृति प्रदान की गई एवं वित्तीय परिणामों की घोषणा की गई। घोषित वित्तीय परिणामों के अनुसार 31 मार्च 2010को समाप्त वित्त वर्ष में कंसोलिडैटेड आधार पर कंपनी का कर उपरान्त मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 3634.56 करोड़ रूपए रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 3007.15 करोड़ रूपए था। इस दौरान कंपनी की आय 2 प्रतिशत बढ़कर 11083.51 करोड़ रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 10844.28 करोड़ रूपए थी।
कंसोलिडैटेड परिणाम में जिंदल पावर लिमिटेड एवं अन्य सभी सब्सिडरी कंपनियों के वित्तीय परिणाम शामिल हैं। आलोच्य वित्त वर्ष में जिंदल पावर की कुल आय 4054.93 करोड़ रूपए रही, जबकि कंपनी को इस कारोबार में 2318.76 करोड़ का कर उपरांत मुनाफा हुआ है। कंपनी ने अपने शेयर धारकों को 1 रूपए के अंकित मूल्य के शेयर पर 125 प्रतिशत (रूपए 1.25 प्रति शेयर) लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। जेएसपीएल ने अपने सभी प्रमुख उत्पादों जैसे स्पंज आयरन, स्टील उत्पाद (स्लैब्स, ब्लूम, बिलेट आदि) तथा बिजली के उत्पादन एवं बिक्री में वृद्धि दर्ज किया है।