स्वतंत्र आवाज़
word map

राजीव की पुण्यतिथि पर मेडिकल कैंप

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मोहाली।नेशनल राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड से प्रेरित होकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर ब्रिगेड की किसान सैल, जिला मोहाली में जिला प्रधान रणवीर सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में सरकारी मिडिल स्कूल गांव सनेटा में मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में मोहाली के विधायक बलवीर सिंह सिद्धू, राजबीर सिंह पडियाला, यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित हुए और राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कैंप में आईवीवाई हॉस्पिटल मोहाली के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने रोगियों की जांच की और रोगियों को  उनकी बीमारियों के बारे में बताया। इस कैंप में Eye, Ent, Skin, Dental, Ortho आदि विशेषज्ञों ने अपना योगदान दिया। जिला प्रधान ग्रेवाल ने बताया कि इस कैंप में करीब 600 से ज्यादा रोगियों ने अपना चेकअप करवाया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार राहुल ब्रिगेड रक्तदान कैंप का आयोजन करेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धू ने कहा कि राजीव गांधी के काल में ही युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में वोट डालने का अधिकार प्राप्त हुआ और संचार एवं कंप्यूटर क्रांति उन्हीं की देन है।
राजबीर सिंह पडियाला ने युवाओं से कहा कि वो अपना योगदान समाज और राष्ट्र के निर्माण में दें और नशे जैसी बुराईयों से दूर रहें वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने ब्रिगेड के समाज सेवा के कार्यों की सराहना की। कैंप में ब्रिगेड के उत्तर भारतीय जन संपर्क अधिकारी मनोज गौतम और चंडीगढ़ प्रधान मधु राणा, इकबाल सिंह, नीरज नागर, पंचकुला से अनूप गर्ग, रविकांत शर्मा, बाबू राम, रजनीश इत्यादि सदस्य उपस्थित हुए।      

राजीव गांधी को याद किया
जम्मू। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर नेशनल राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड जम्मू कश्मीर ने श्रद्धांजलि बैठक का आयोजन किया। बैठक में  सदस्यों ने राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण किया। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव नरिंदर वर्मा ने कहा कि राजीव गांधी दूरदृष्टा इंसान थे उन्हीं के कार्यकाल में भारत में कंप्यूटर और संचार क्रांति का जन्म  हुआ।  कारगिल के युद्ध में दुश्मन को सबक सिखाने वाली एवं हिंदुस्तान की जीत को सुनिश्चित बनाने वाली बोफोर्स तोपों का आगमन भी उन्हीं के प्रयासों से  हुआ एवं युवाओं की सबसे बड़ी उपलब्धि 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार भी उन्होंने प्रदान किया। राज्य प्रधान एमपी सिंह और लीगल सैल के राज्य प्रधान परवीन कुमार ने संकल्प लिया कि सभी राजीव गांधी के स्वप्न को पूरा करने के लिए और राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे। इस बैठक में जम्मू शहरी प्रधान रणदीप जामवाल, सुहास गुप्ता व महासचिव राजीव सुंदन, कमल, रमेश, हरदीप, रवि इत्यादि सदस्य उपस्थित थे। 

आतंकवाद हटाओ, देश बचाओ
लखनऊ। कानपुर रोड स्थित इंदिरा स्थल पर इंदिरा स्थल मानव सेवा संस्थान के तत्वाधान में भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि आतंकवाद हटाओ, राष्ट्र बचाओ के रूप में मनाई गई जिसमें इस क्षेत्र के मजदूर, महिलाओं, बच्चों और ग्रामीण अंचलों से आए लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री हरिहर सिंह एवं अध्यक्षता पायलेट दिनेश तिवारी ने की। अनेक वक्ताओं ने राजीव के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। महामंत्री हरिहर सिंह ने राजीव को 21 वीं सदी का नायक कहा-

दर्द है, अफसोस है, बेरहम आंधी के लिए।
सदियों रोएगा वतन राजीव गांधी के लिए।

पायलेट दिनेश तिवारी ने कैण्डल जलवाकर निडर होकर शांति के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया जिससे आतंकवाद से कारगर तरीके से लड़ा जा सके। वक्ताओं में टोनी गांधी, मीरा श्रीवास्तव, बीके शौरी, अब्दुल गफ्फार, अजय गोयल आदि मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]