स्वतंत्र आवाज़
word map

रामोजी फिल्म सिटी का फिल्म व टेलीविजन स्कूल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ।फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में स्तरीय प्रशिक्षण और शिक्षण उपलब्ध कराने और इस विधा के हर पहलू की जानकारी देने के लिये रामोजी फिल्म सिटी ने रामोजी एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (आरएएफटी) स्थापित किया है। रामोजी फिल्म सिटी के विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे की मदद से इस संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों को फिल्म बनाने की हर बारीकी से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
संस्थान के प्रवक्ता ने यहां बताया कि फिल्म स्टूडियो कांपलेक्स में स्थित आरएएफटी एक ऐसा संस्थान होगा जहां फिल्म बनाने का प्रशिक्षण हर पल एक्शन पैक्ड माहौल में दिया जायेगा। रामोजी एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन को इस तरह से डिजायन किया गया है जहां प्रवेश लेने वाले को फिल्म उद्योग की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे उसके कैरियर को बेहतर अवसर मिल सकेगा। एकेडमी में प्रशिक्षणार्थी को व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ ही थ्योरेटिकल ज्ञान भी दिया जायेगा।
आज फिल्म और टेलीविजन उद्योग में प्रतिभाशाली और परिश्रमी युवाओं के लिये असीमित अवसर हैं जिन्हे कठोर श्रम और व्यवसायिक प्रशिक्षण के दम पर भुनाया जा सकता है। आरएएफटी में फिल्म और टेलीविजन जगत के उन लोगों की सेवायें ली जा रही हैं जिनका मनोरंजन जगत में शानदार कैरियर रहा है। रामोजी फिल्म सिटी में स्थितत आरएएफटी को सबसे बड़ा लाभ उसकी लोकेशन का है जिसके चलते प्रशिक्षणार्थी को सीधे-सीधे फिल्म मेकिंग का विश्वस्तरीय माहौल मिलता है। ईटीवी नेटवर्क के साथ ही रामोजी फिल्म सिटी का प्रबंधन रामोजी समूह के हाथों मे है। अगर रामोजी फिल्म सिटी फिल्मों के निर्माण का हब है तो ईटीवी समाचार के साथ मनोरंजन देने वाले देश के सबसे बड़े सैटेलाइट चैनलों में से एक है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]