स्वतंत्र आवाज़
word map

मोहित की जीवन-रक्षा में आपकी मदद चाहिए !

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मोहित-mohit

मंदसौर, मध्य प्रदेश। मंदसौर नगर की इंदिरा नगर कालोनी में रहने वाले मोहित को आप की मदद की बहुत जरुरत है। मोहित, कितियानी कालोनी के डुप्लेक्स बंगला नंबर 23 के सामने  किराये की झुग्गी में रहने वाले गोपाल सोनी और गंगा बाई की आंखों का तारा है। उसके हृदय में छेद  है और  वाल्व की बीमारी ने भी उसको घेर रखा है। ढाई साल के मोहित का जीवन संकट में है। डाक्टरों के अनुसार उसे जीवन दिया जा सकता है किंतु यह उपचार अत्यंत महंगा है। मोहित अत्यंत गरीब घर से है और उसका पूरा परिवार उसकी जीवन-रक्षा के लिए अपने सारे सुख-चैन को छोड़कर अपना सबकुछ दांव पर लगा चुका है। इस परिवार की आर्थिक दशा कमजोर पड़ जाने के कारण मोहित के सामने यह सुनहरा संसार देखने और भोगने की संभावना निराशा में जाती दिखती है। घर में एक टूटे से पलंग पर बैठा हुआ यह खूबसूरत बालक अपनी पथराई हुई आंखों से आप से कुछ कह रहा है। मंदसौर जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने मोहित को राजस्थान के कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट दिखाने भेजा था। वहां से डाक्टर की परीक्षण रिपोर्ट आई है कि  मोहित के हृदय में छेद है और इसका असर वाल्व पर भी आ सकता है। इसका इलाज महंगा है जोकि उसके पिता गोपाल सोनी की पहुंच से बहुत बाहर है। उसने सरकारी सहायता मांगी तो पता चला कि उसके पास गरीबी की रेखा से नीचे का कार्ड हो तो उसकी कुछ मदद हो सकती है। मोहित की हालत देख अभिषेक भारद्वाज और पत्रकार नरेन्द्र धनोतिया एवं कुछ जागरूक अधिकारियों ने गोपाल सोनी का बीपीएल राशन कार्ड बनवा दिया है और उसकी मदद से. उसके पिता गोपाल सोनी को शासन से 75000 रूपए की सहायता राशि का चेक भी मिल गया है जो कि मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने चोइथ राम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर को मोहित के इलाज के लिए दे दिया है किंतु यह धनराशि अपर्याप्त है। डॉक्टरों ने कहा है कि अब हार्ट के साथ वाल्व पर भी असर आ गया है। अब और ज्यादा पैसा खर्च होगा। इस परिवार के पास अब कुछ नही है। ऐसे कुछ लोगों का ही सहारा बचा है जो इस प्रकार के मामलों मे अपनी बढ़-चढ़ कर मदद करने की इच्छा-शक्ति रखते हैं। उनके आगे आने से मोहित को एक नया जीवन मिल सकता है। डाक्टरों ने मोहित को 4 जून को बुलाया है और 7 जून को उसका ऑपरेशन होना है। यदि आप मोहित के इलाज में कुछ मदद करना चाहते हैं तो आप मोहित की माँ गंगा बाई से मोबाइल नम्बर 09630920482 पर सम्पर्क करके मोहित की सहायता कर सकते हैं या मोहित सोनी के घर किटीयानी कालोनी  के डुप्लेक्स बंगला नम्बर 23 के सामने सीधे जाकर भी मदद कर सकते हैं। यदि आप मोहित की सीधे आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो स्टेट बैंक आफ इंदौर शाखा मंदसौर नई आबादी में मोहित के पिता गोपाल सोनी और माता गंगा बाई कासंयुक्त बचत खाता खोला गया है जिसका नंबर 63054215494 और बैंक का IFSC कोड STIN 0003260 है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]