स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। ड्रीम गर्ल हेमामालिनी विधिवत 'स्पर्श गंगा' अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बन गई हैं। लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने देहरादून में इसकी घोषणा करते हुए बोला कि हेमामालिनी के ब्रांड एम्बेसडर बनने से 'स्पर्श गंगा' अभियान को और गति मिलेगी, मोक्षदायिनी मां गंगा भारतीय संस्कृति की पहचान है, हमे गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक मां गंगा को स्वच्छ और पवित्र बनाना होगा।
देहरादून में एफआरआई के सभागार में एक समारोह में मुख्य अतिथि सुषमा स्वराज ने गंगा पर अपना दर्शन पेश किया और कहा कि भारतीय संस्कृति में गंगा को नदी के बजाए मां का दर्जा हासिल है जिसमें लोग स्नान कर पुण्य प्राप्त करते हैं और अपने को पवित्र मानते हैं, लोग इसके जल का अमृतपान कर मोक्ष प्राप्त करते हैं। सुषमा स्वराज ने कहा कि गंगा की तुलना विदेशों की नदियों से कतई नहीं की जा सकती है। गंगा के पवित्र और जीवनदायिनी स्वरूप को बरकरार रखने के लिए इसे प्रदूषण रहित बनाए रखना होगा, इसलिए 'स्पर्श गंगा' अभियान को एक आंदोलन का रूप देने की जरूरत है जिसमें बच्चे से लेकर वृद्ध तक अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। सुषमा स्वराज ने 'स्पर्श गंगा' अभियान के लिए निशंक सरकार की भी खूब सराहना की।
हेमामालिनी ने स्वयं को 'स्पर्श गंगा' कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेस्डर बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उनका आध्यात्म के क्षेत्र में शुरू से ही कुछ करने का सपना था, जो अब पूरा हो गया है जिससे वह अपने को गौरवांवित महसूस कर रही हैं। हेमा ने कहा कि गंगा की पवित्रता विश्व और देश की आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है, अभियान की सफलता के लिए सभी लोगों को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि मां गंगा का प्रकटीकरण मानव उत्थान के लिए हुआ है, इसलिए 'स्पर्श गंगा' कार्यक्रम को पूरी तन्मयता और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।