स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
कोलकाता। सैमसंग ने मिरर-रहित इंटरचेंजेबल लैंस कैमरा वर्ग में अपना पहला कैमरा - NX10 लाँच करने की घोषणा की है। सैमसंग NX10 डिजिटल कैमरे के स्लिम कॉम्पैक्ट फ्रेम के भीतर डीएसएलआर को समेटे हुए है, और इसमें एपीएस-सी साइज़ सीएमओएस सेंसर है जिसमें मिररलैस इंटरचेंजेबल लैंस छोटे आकार के, हल्के और एरगानॉमिक डिजाइन वाली बॉडी में है जो यूज़र्स को अधिकतम पोर्टेबिलिटी का लाभ दिलाता है। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप, अत्याधुनिक NX10 कैमरा मॉडल को लाँच कर डिजिटल स्टिल कैमरा बाजार में अपनी आविष्कारी छवि को पुख्ता बनाने का प्रयास किया है।
इस कैमरे में फास्ट और डिसीसिव आटो फोकस (एएफ), 14.6 एमपी एपीएस-सी साइज़ सीएमओएस सेंसर और बड़े आकार की 3.0" एमोलैड स्क्रीन है जिसकी बदौलत यूज़र्स तेज धूप में भी अपनी छवि देख सकते हैं। NX10 कैमरा यह सुनिश्चित करता है कि आप एक भी क्षण से चूके नही हैं। इसके लिए नया DRIMe II प्रो इंजन और उन्नत एएफ एलागरिदम भी है और इसमें सटीक कंट्रास्ट एएफ के साथ अल्ट्रा फास्ट एएफ स्पीड जैसी खूबी जुड़ी है। इस कैमरे से सिर्फ फोटो ही नहीं खींचा जा सकता है बल्कि एचडी मूवी रिकार्डिंग के साथ वीडियो फॉर्मेट (H.264 codec) एचडी मूवी के माध्यम से अपनी खुद की कहानी बयान कर सकते हैं।
एमोलैड स्क्रीन की बदौलत तेज धूप में या एक्यूट व्युइंग एंगल पर भी आसानी से देखा जा सकता है, इसका मतलब यह हुआ कि उन्हें तेज रौशनी में अपनी स्क्रीन पर हाथ की आड़ लेकर देखने की जरूरत नहीं रह जाएगी। एमोलैड स्क्रीन पारंपरिक एलसीडी के मुकाबले 30,000 गुना अधिक तेज रफ्तार रिस्पॉन्स रेट लिए होती है।