स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
बरेली। कॉमनवेल्थ गेम की मशाल क्वीन्स बेटन ने बड़ी प्रतीक्षा कराते हुए बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग दो बजे उत्तरांचल से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया। उत्तर प्रदेश की सरहद से लेकर स्टेडियम और उसके बाद देर रात तक विश्वविद्यालय में चले स्वागत समारोह में क्वीन्स बेटन का अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
उत्तरांचल की सीमा मुड़िया पर उत्तरांचल खेल संघ के अध्यक्ष राजीव मेहता ने किच्छा की चेयरपर्सन अंजू जायसवाल आदि के साथ प्रमुख सचिव खेल उत्तर प्रदेश ललित वर्मा और उत्तर प्रदेश ओलंपिक महासंघ के महामंत्री आनन्देश्वर पांडे को मशाल सौंपी। यहां पर आईजी जोन गुरबचन लाल, डीआईजी एनके श्रीवास्वतव, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम नबावगंज मुनीश कुमार, चेयरमैन जमील अहमद, जिलाधिकारी सीडीओ पदम सिंह आदि ने बेटन का स्वागत किया और उसे लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया। बहेड़ी केसर चीनी मिल, एसआरएमएस में स्वागत और संगीत समारोह सम्पन्न होने के बाद क्वीन्स बेटन लगभग 4.30 बजे इज्जतनगर पहुंची जहां डीआरएम केवी नन्दा ने अपने अधीनस्थों के साथ मशाल का स्वागत किया। शाम लगभग साढ़े 5 बजे बेटन स्टेडियम पहुँची।
बरेली के स्टेडियम में अभिनेता राजपाल यादव, इस्लाम साबिर, मेयर सुप्रिया ऐरन, सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, सपा सांसद वीरपाल सिंह यादव, विधायक वीरेन्द्र गंगवार, पूर्व सपा विधायक धर्मेन्द्र कश्यप आदि ने बेटन का स्वागत किया। बेटन रात लगभग 8 बजे विश्वविद्यालय कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां प्रमुख सचिव खेल उत्तर प्रदेश ललित वर्मा, सांस्कृतिक निदेशालय की संयुक्त निदेशक अनुराधा गोयल और उपस्थित विशाल जनसमूह के समक्ष बेटन का स्वागत और संगीत संध्या का कार्यक्रम हुआ। शुक्रवार को प्रातः 9 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात बेटन शाहजहाँपुर को प्रस्थान करेगी। मशाल को श्रुति मानव लेकर चल रही हैं।
व्यापारियों का सम्मेलन
बरेली। उप्र उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले बरेली मंडल का मण्डलीय सम्मेलन बदायूँ जिले में 14 जुलाई को होगा। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा ने बताया कि व्यापारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि बसपा सांसद और संगठन के मुख्य संरक्षक नरेश अग्रवाल, को-आर्डीनेटर सुनील कुमार चित्तौड़ होंगे। पूर्व विधायक राजकुमार अग्रवाल इसमे शामिल होंगे। बदायूं जिले के विधायक, आसपास के जिलों के व्यापारी, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी भाग लेंगे। व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा, सतवंत चड्डा, कंवलजीत, पवन अरोरा ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य व्यापारियों की कठिनाइयों को अपने वरिष्ठों, संरक्षकों, पार्टी के वरिष्ठ माननीयों के सामने रखना और निराकरण के लिए सरकार तक पहुंचाना है।