स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ने आज कॉमन वेल्थ गेम्स क्वीन्स बेटन रिले के आगमन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया और कहा कि प्रदेश में जिन जनपदों से बेटन रिले गुजरे वहां भव्य और यादगार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य आयोजन किए जाएं।
मुख्य सचिव ने कानपुर रोड सीएमएस के सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कहा कि कामनवेल्थ गेम्स को ग्रीन गेम्स का दर्जा दिया गया है। इस रिले के गुजरने वाले जनपदों में पर्यावरण जागरूकता और रूट आदि पर व्यापक वृक्षारोपण भी किया जाए। उन्होंने कहा कि बेटन रिले में ज्यादा से ज्यादा जनसहभागिता सुनिश्चित की जाये तथा निर्धारित रूट पर राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों और अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा बेटन के साथ दौड़ लगायी जाए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने डाक विभाग उत्तर प्रदेश परिमण्डल द्वारा जारी विशेष आवरण का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश दास और महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने भी कॉमन वेल्थ गेम्स के आयोजन के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। सांस्कृतिक संध्या में जिलाधिकारी, लखनऊ अनिल कुमार सागर, सीएमएस के संस्थापक, प्रबन्धक डॉ जगदीश गांधी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी उपस्थित थे। इससे पूर्व जिले की सीमा पर रिले का स्वागत किया गया। सीतापुर रोड, पक्का पुल होते हुए बेटन रिले बड़ा इमामबाड़ा पहुंची, जहां पर उप्र ओलम्पिक संघ के पदाधिकारियों ने बेटन को मण्डलायुक्त प्रशान्त त्रिवेदी को सौंपा।