स्वतंत्र आवाज़
word map

यूनीनॉर की नई मोबाईल टैरिफ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

पटना।यूनिनॉर की डायनामिक प्राइसिंग जैसी नई और जबर्दस्त पेशकश की बदौलत अब 1 अगस्त से भारत में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल टैरिफ का लाभ उठाया जा सकेगा। ग्राहकों को इस रेट प्लान में 1 पैसा प्रति सेकंड बिलिंग पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट की सुविधा मिलेगी। यह डिस्काउंट सिर्फ लोकल कॉल पर ही लागू नहीं होगा बल्कि एसटीडी कॉल के मामले में भी इसका लाभ उठाया जा सकेगा और यूनिनॉर से दूसरे किसी भी ऑपरेटर को की जाने वाली कॉल्स पर मान्य होगा। यूनिनॉर के डायनामिक प्राइसिंग प्लान की बदौलत ग्राहकों को एक सड़क पार करने भर से ही मात्र 0.40 पैसे प्रति सेकंड तक की सस्ती कॉल का लाभ भी मिल सकता है।
डायनामिक प्राइसिंग के तहत ग्राहकों को लोकेशन और टाइम के हिसाब से डिस्काउंट मिलता है। हर सेलफोन टावर से ग्राहकों को अलग अलग डिस्काउंट दिया जाता है और यह डिस्काउंट उस क्षेत्र में सक्रिय सभी मोबाईल फोन के स्क्रीन पर दिखायी देता है। इस तरह एक कवरेज टॉवर से दूसरी कवरेज टॉवर के दायरे में पहुंचने पर डिस्काउंट भी बदल जाता है। एक स्थान पर भी हर घंटे डिस्काउंट की दर बदलती रहेगी। इसका मतलब यह हुआ कि आपको अगले ट्रैफिक सिग्नल पर या फिर सड़क पार करने भर से ही बेहतर डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है।
अब 1 पैसा प्रति सेकंड बिलिंग की ऑफर के बाद यूनिनॉर की डायनामिक प्राइसिंग की पेशकश और भी आकर्षक बन गई है। यह भारत में ग्राहकों के लिए सर्वाधिक सुविधाजनक कीमत वाला मोबाईल प्लान है। इसके चलते 1 मिनट की कॉल फुल डिस्काउंट पर महज़ 24 पैसे के खर्च पर की जा सकेगी। यह प्लान 26 रु के रीचार्ज टैरिफ पर 3 महीने की वैधता के साथ उपलब्ध है। बिहार और झारखंड में सभी एक्सक्लुसिव यूनिनॉर स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स पर यह प्लान उपलब्ध होगा। ग्राहक रिटेल दुकान पर जाकर इसे एक्टीवेट करवा सकते हैं। इसके अलावा, प्रति मिनट बिलिंग के साथ पहले से उपलब्ध डायनामिक प्राइसिंग प्लान भी बाजार में उपलब्ध रहेगा। यह 48 रुपए में बाजार में उपलब्ध है।
आलोक शंकर, ईवीपी-बिहार और झारखंड सर्कल ने कहा, 'कॉल करने की जगह और वक्त का चुनाव कर आप कॉल की कीमत तय करते हैं। डायनामिक प्राइसिंग पेशकश इसी सिद्धांत पर आधारित है जो टैरिफ की ताकत को सीधे ग्राहकों के हाथों में सौंपती हैं और इस तरह फिक्स्ड टैरिफ राज का अंत करती है। अब तो 1 पैसे प्रति सेकंड बिलिंग प्लान के साथ डायनामिक प्राइसिंग के उपलब्ध होने के बाद यह भारत में आज की तारीख में उपलब्ध सबसे आकर्शक टैरिफ प्लान है।'
आलोक शंकर ने कहा, 'डायनामिक प्राइसिंग यूनीनॉर प्रमुख उत्पाद है। यह सिर्फ सर्वोत्तम टैरिफ का ही मामला नहीं है बल्कि इससे यह भी जाहिर होता है कि हम किस तरह से अपने ग्राहकों तक इसका लाभ पहुंचाते हैं। ग्राहकों को पारदर्शी तरीके से और उनके साथ संवाद कायम रखते हुए पूरी जानकारी दी जाती है और उनकी मोबाइल स्क्रीन पर ही वे अधिकतम डिस्काउंट देने वाले ज़ोन्स के बारे में खुद पता लगा सकते हैं। उनका मानना है कि यह कॉल करने जैसी सामान्य गतिविधि को भी बेहद रोचक बनाएगा और ग्राहकों को अपने फोन में यूनीनॉर का सिम रखने के लिए प्रेरित भी करेगा।'

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]